![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75528810/photo-75528810.jpg)
चमोली उत्तर प्रदेश के नौतनवा से निर्दलीय विधायक के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। अमनमणि 11 लोगों के साथ बदरीनाथ जा रहे थे, उसी दौरान उन्हें उत्तराखंड के चमोली में रोका गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जो पास दिखाया वह हैरान कर देने वाला था। उन्हें तीन राज्यों में जाने की अनुमति दी गई थी। पास में तीन कारों के नंबर और 11 लोगों को यात्रा की अनुमति थी। पड़ताल में पता चला कि अमनमणि ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर उनके घर जाकर सांत्वना देने जाने के लिए पास बनवाया था। पास लेकर अमनमणि 10 लोगों के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ जा रहे थे। सभी लोग तीन गाड़ियों में सवार थे। उन्हें चमोली बॉर्डर पर रोक लिया गया और यह कहकर वापस किया गया कि मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए नहीं खुले हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमनमणि ने पुलिस और प्रशासन के मौजूद अधिकारियों पर रौब जमाया और उन्हें धमकी भी दी। यूपी सीएम योगी के मृत पिता का बहाना अधिकारियों ने बताया कि अमनमणि ने उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी की गई अनुमति का पत्र भी दिखाया। अमनमणि ने अधिकारियों से कहा कि वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के पितृ कार्य के लिये बदरीनाथ धाम जाना चाहते हैं। तमाम प्रयास के बाद भी प्रशासन ने उन्हें वहां से लौटा दिया। तीन राज्यों की थी अनुमति अनुमति देखें तो पता चलता है कि अमनमणि त्रिपाठी को उनके काफिले के साथ 3 मई को श्रीनगर से बदरीनाथ, 5 मई को बदरीनाथ से केदारनाथ और 7 मई को केदारनाथ से वापस देहरादून जाने की अनुमति है। जिन तीन वाहनों के लिए अनुमति दी गई है, उनमें से दो वाहनों में यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर था और एक में उत्तराखंड का नंबर था। कौन हैं अमनमणि त्रिपाठी? आपको बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे यूपी के दबंग नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं। यूपी के वह महाराजगंज के नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है और वह बीते दिनों ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2z9IYdT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें