![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75494453/photo-75494453.jpg)
देहरादून बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कंचन नाले में हिमखंड टूटने से शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे अवरुद्ध हो गया। इसके बाद सीमा सड़क संगठन ने जेसीबी मशीनों से हिमखंड को हटाकर हाईवे को सुचारु करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। हिमखंड टूटने से बदरीनाथ मंदिर से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व नगर पंचायत के लोग वाहनों से बदरीनाथ पहुंचना बाधित हो गया है। बद्रीनाथ की तरफ उससे आगे सीमा को जा रहे सेना व आईटीबीपी के भी वाहन हनुमान चट्टी की ओर फंसे हुए हैं। श्री के कपाट खुलने की तैयारियों के क्रम में देवस्थानम बोर्ड के चुनिंदा कर्मचारी विगत दिनों से कपाट खुलने की व्यवस्थाओं में जुटे हैं। मंदिर परिसर से बर्फ हटायी जा चुकी है। मंदिर पर रंग रोगन भी अंतिम चरण में है। पानी बिजली व्यवसथा भी बहाल की जा चुकी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। गढ़वाल आयुक्त एवं देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रमन रविनाथ ने चार धाम में से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों हेतु आईएफएस बी. डी. सिंह को आदेश दिया था। कोरोना महामारी से बचाव के तहत जारी सरकारी एडवाइजरी के अनुसार फिलहाल धार्मिक स्थलों में तीर्थ यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। सीमित संख्या में व्यवस्थाओं से जुड़े चुनिंदा लोग ही कपाट खुलने के दौरान श्री बदरीनाथ धाम में उपस्थित रहेंगे। श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ऋषिकेश में 14 दिन केक्वारंटीन में हैं एवं वह स्वस्थ हैं, तथा उनके तीन सेवादारों का स्वास्थ्य भी सामान्य है। एम्स ऋषिकेश से उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। ऐहतियातन 4 मई को उनका दूसरा कोरोना टेस्ट होना है । सब कुछ सामान्य रहने के पश्चात रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी 5 मई को नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच जायेंगे। कपाट खुलने के कार्यक्रम के तहत 13 मई बुधवार को नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरू शंकराचार्य जी की डोली योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी। 5 मई को नरेन्द्र नगर के टिहरी राजदरबार से शुरू हो रही तेल कलश यात्रा जिसे गाडू घड़ा यात्रा कहा जाता है, वहा भी 14 मई को योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के विग्रहों के साथ सांयकाल तक श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KQcyb9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें