मंगलवार, 13 जुलाई 2021

Uttarakhand news: ऐम्‍बुलेंस ड्राइवर की सूझबूझ से बची गर्भवती महिला की जान, सड़क किनारे बोल्‍डर से टकराई

विनीता कुमार, नैनीताल हल्द्वानी जिले के काठगोदाम-हेड़ाखान मोटर मार्ग पर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही 108 ऐम्‍बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े एक बड़े बोल्डर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एम्बुलेंस के क्षति ग्रस्त होने के कारण चालक वाहन के स्टेयरिंग के बीच फंस गया। जिसे बमुश्किल वाहन से निकाला गया। जबकि गर्भवती महिला को दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को 108 एम्बुलेंस सेवा एक गर्भवती महिला को लेकर हल्द्वानी अस्पताल जा रही थी। अचानक काठगोदाम-हेड़ाखान मोटर मार्ग पर 108 सेवा वाहन का ब्रेक फेल हो गया। ऐम्बुलेंस के चालक कमल ने समझदारी का परिचय देते हुए अनियंत्रित वाहन को सड़क के किनारे पड़े एक भारी बोल्डर से टकरा दिया। बोल्डर से हुई टक्कर के बाद वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में फंस गया। जिसे पुलिस ने ऐम्बुलेंस काटकर किसी तरह बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि क्रेन लाकर 108 वाहन सेवा को सड़क से उठा कर किनारे किया गया। दुर्घटना में घायल चालक कमल ने अनियंत्रित हुई ऐम्बुलेंस को बोल्डर से टकराकर न सिर्फ गर्भवती महिला व उसके अजन्मे बच्चे की जान बचाई बल्कि एक परिवार की खुशियों को भी मातम में बदलने से रोक लिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yTLuPb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें