![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84379018/photo-84379018.jpg)
देहरादून कोरोना की तीसरी के लहर के डर के चलते श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी रद्द कर दिया है। कोरोना को देखते हुए लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे कराने का फैसला लिया है। दरअसल कोरोना के बीच कुंभ कराने को लेकर लगातार आलोचना झेलने वाली उत्तराखंड सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के भक्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान और देश के कई और राज्यों से कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं और फिर हरिद्वार से कांवड़ भरकर वापस अपने घरों की तरफ निकलते हैं, अधिकतर श्रद्धालू पैदल यात्रा करते हैं। लाखों की तादाद में आते हैं श्रद्धालु लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। हरिद्वार से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं। इसके चलते इन राज्यों के कई कारोबारियों की इस महीने में काफी आय होती है। हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3B18YDN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें