![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84420009/photo-84420009.jpg)
धारचूला के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि माउंट एवरेस्ट पर चढाई कर चुके योगेश गरबियाल और शीतल जैसे पर्वतारोहियों के एक दल को उन ग्रामीणों की मदद करने की अनुमति दी गयी है, जो छह दिन पहले बह गए पुल के अभाव में छोटी नदी को पार नहीं कर पा रहे हैं।
वर्ष 2015 में एवरेस्ट फतेह कर चुके और अब 'क्लाइंबर्स बियोंड समिट' नामक गैर सरकारी संगठन चला रहे गरबियाल ने कहा कि उन्होंने 12 जुलाई से इस अभियान पर काम करना शुरू कर दिया है और आज की तारीख तक तीनों घटियों के 1000 से ज्यादा लोगों को छोटी नदी को पार करा के उनकी मंजिलों तक पहुंचा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि एवरेस्ट पर चढाई कर चुकी शीतल सहित नौ प्रशिक्षित पर्वतारोहियों का एक दल मौके पर लोगों को उफनाई कुलगार नदी पार कराने में मदद कर रहा है। शुक्ला ने बताया कि जिले के बाकी हिस्सों से कट गए तीनों घाटियों तक संपर्क बहाल करने के लिए सीमा सडक संगठन (बीआरओ) को एक सप्ताह के भीतर ‘बेली ब्रिज’ का निर्माण करना है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VMLy5f
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें