![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79706520/photo-79706520.jpg)
देहरादून, 13 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रविवार को कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों की आय में बेतहाशा वृद्धि होगी और वह सशक्त तथा आतमनिर्भर होगा। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि आज कृषि कानूनों का विरोध करने वाली कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल 2014 से पूर्व इसके पक्ष में थे जो उनके लोकसभा और राज्यसभा में दिए बयानों से स्पष्ट है। उन्होंने कहा, लेकिन आज कृषि कानूनों के प्रति विपक्षी दलों का रुख बहुत ही निराशाजनक है और देश के अन्नदाताओं को गुमराह कर उनके हितों के साथ कुठाराघात करने का उनका अभियान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कौशिक ने कहा कि किसानों पर अपनी फसल को बेचने को लेकर वर्षों से लगी बंदिशों को कृषि कानूनों के माध्यम से प्रधानमंन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अन्नदाताओं को असली आजादी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी दलों द्वारा हमारे मेहनती किसानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है।’’ मंत्री ने कहा कि किसानों को गलत तथ्य देकर भ्रमित किया जा रहा है कि वह अपने जमीन का मालिकाना हक खो देगा लेकिन सच यह है कि किसान आज भी अपनी जमीन का मालिक है और कल भी रहेगा। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य भी पहले की तरह चलता रहेगा तथा मंडी की व्यवस्था भी पहले की तरह ही बनी रहेगी। कौशिक ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों की सच्ची हितैषी हैं और भाजपा किसानों के बीच जाकर इन कानूनों के विषय में पूरी जानकारी साझा करेंगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/347Poa5
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें