![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79763738/photo-79763738.jpg)
देहरादून, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड कांग्रेस ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर 'धन्यवाद जवान' अभियान की शुरूआत की जिसके तहत जवानों के घर जाकर उनके परिवारों के प्रति प्रदेश की जनता की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यहां से इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि वह स्वयं उत्तराखंड के सभी ज़िलों का दौरा करेंगे और सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों से मिलेंगे। सिंह ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में जवानों और उनके परिजनों का सिर्फ शोषण हुआ है इसलिए वह खुद प्रदेश के नागरिक होने के नाते सरहद व देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के परिवारों की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद देश की सेवा में तैनात जवान साथियों के घर जाऊंगा और उनके परिवारजनों का हाल पूछकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाऊंगा।’’ उन्होंने कहा कि जब भी देश पर आंच आयी तब देवभूमि के युवा अपने प्राणों की परवाह किये बिना दुश्मनों से लोहा लेने के लिए आगे खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक देवभूमि को एक परमवीर चक्र, छह अशोक चक्र, 13 महावीर चक्र, 32 कीर्ति चक्र सहित 1343 वीरता पदक मिल चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर एक व्हॉट्सऐप नंबर भी जारी किया और कहा कि इसके माध्यम से जवानों के परिजन व्हॉट्सएप पर अपनी समस्याएं और सुझाव उनके साथ साझा कर सकते हैं। अभियान की शुरुआत देहरादून से की गयी है जहाँ कुछ जवानों के परिजनों को उन्होंने सम्मान स्वरूप शॉल भेंट की।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rar2qr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें