![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79738025/photo-79738025.jpg)
कोटद्वार, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी जिले के एक गांव में 50 से अधिक लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। पोखड़ा ब्लॉक के कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी डॉ मयंक ने बताया, ‘‘गांव के 39 लोगों में शनिवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार को 50 और ग्रामीण कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।’’ उन्होंने बताया कि जिले के पोखड़ा ब्लॉक में स्थित सिलेथ गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और इसे सील कर दिया गया है। ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव में एक मेले में शिरकत की थी जिसके बाद उन्हें खांसी, सर्दी और बुखार जैसे लक्षण आने लगे। संक्रमित लोगों को घर पर पृथक-वास में रखा गया है। डॉ मयंक ने बताया कि गांव से और नमूने एकत्र किए जा रहे हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2IOX2Pi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें