सोमवार, 2 नवंबर 2020

सैलानियों की संख्या बढ़ी, टिहरी झील में बढ़ाए जाएंगे बोट पॉइंट्स

पुलकित शुक्ला, टिहरी सैलानियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए टिहरी प्रशासन ने बोट पॉइंट्स की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। '13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन' के तहत झील किनारे डोबरा-चांठी, कोटी-तिवाड़ गांव में नए वोट पॉइंट चिन्हित किए गए हैं। इन बोट पॉइंट पर दुकानों के लिए स्टॉल बनाए जाएंगे और पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग, प्रतीक्षालय, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा। विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने नए वोट प्वाइंटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। टिहरी की डीएम और टाडा के सीईओ ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पर्यटन विभाग को नए वोट प्वाइंटों के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि डोबरा चांठी, कोटी-तिवाड़ गांव में झील किनारे नए बोट पॉइंट चिन्हित कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। 42 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली टिहरी झील में अब तक कोटी कॉलोनी में एक ही वोट पॉइंट है। जहां से वर्तमान में 99 वोटों का संचालन होता है। पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने वोट पॉइंट को बढ़ाने का निर्णय लिया है। नया बनाने के लिए डोबरा चांठी में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। पुल तैयार होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक वहां इकट्ठा हो रहे हैं। डोबरा चांठी में पर्यटकों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रतीक्षालय, चेंजिंग रूम और शौचालय आदि के निर्माण का प्रस्ताव भी डीएम को सौंपा जा चुका है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34OpVTZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें