मंगलवार, 17 नवंबर 2020

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : मतदाना सूची का 15 दिसंबर तक पुनरीक्षण

देहरादून, 17 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले भारत निर्वाचन आयोग उसका पुनरीक्षण करेगा। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या कर चुके मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दाखिल करवाने या अपना पता बदलवाने या नाम हटवाने की कार्रवाई के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवंबर को हो चुका है, अब मतदाता इसमें सुधार करवाने, कुछ बदलने या नए मतदाता अपना नाम जोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सौजन्या ने बताया कि इसके अलावा, 28 और 29 नवंबर तथा 12 और 13 दिसंबर को इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान लोग कैंपों में जाकर अपना नाम या मतदाता सूची में अन्य विवरण देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। सोलह नवंबर तक प्रकाशित सूची के अनुसार, प्रदेश में कुल 77,38,447 मतदाता है जिसमें से 40,36,324 पुरूष और 37,01,912 महिला मतदाता हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UwJPgt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें