![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79247432/photo-79247432.jpg)
रुद्रप्रयाग भैयादूज के दिन के कपाट पूरे रीति-रिवाज के साथ शीतकाल के लिए बंद किए गए। सोमवार को मंदिर के कपाट बंद होने की रस्मों के दौरान यूपी के सीएम और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां दर्शन किए। हालांकि दर्शन करने के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों का हेलिकॉप्टर यहां से कुछ देर तक उड़ान ना भर सका। इसकी मुख्य वजह भारी बर्फबारी रही, जिसके कारण पर्वतीय इलाकों में लो विजिबिलिटी के चलते चॉपर को उड़ान का क्लियरेंस नहीं मिला। बाद में मौसम सुधरने पर दोनों मुख्यमंत्री यहां से रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, सीएम त्रिवेंद्र और सीएम योगी ने केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच ही दर्शन पूजन किया था। हालांकि यहां से वापसी के दौरान भारी बर्फबारी के चलते दोनों मुख्यमंत्रियों के हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान कुछ देर के लिए ये लोग अन्य अधिकारियों के साथ यहां फंसे रहे। बाद में मौसम साफ होने पर इन लोगों को हेलिकॉप्टर से गौचर तक पहुंचाया गया। उत्तराखंड के डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों को मौसम ठीक होने के बाद गौचर के हेलिपैड तक पहुंचाया गया। गौचर में करेंगे रात्रि विश्राम गौचर की केदारनाथ धाम से दूरी करीब 50 किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि यहां पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सीएम योगी रात्रि विश्राम करेंगे। बाद में विजिबिलिटी सुधरने पर यह लोग मंगलवार को गौचर से देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35wZnqF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें