![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79459585/photo-79459585.jpg)
देहरादून कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है। वहीं सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं। ऐसे में रविवार को देहरादून में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीएम डॉ. आशीष के श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रतिबंध के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री वाली दुकानें ही खुली रहेंगी। उत्तराखंड में शुक्रवार को और 530 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 530 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,527 हो गई है। देहरादून में मिले 168 संक्रमित बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के ताजा मामलों में से सर्वाधिक 168 देहरादून जिले में मिले हैं, जबकि नैनीताल में 69 केस सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40 और पिथौरागढ़ में 25 मरीज सामने आए। कोरोना से 5 की गई जान, 391 मरीज हुए ठीक उत्तराखंड में शुक्रवार को पांच और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,201 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 391 और मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। अब तक कुल 66,855 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 4812 है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3q5zGFT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें