शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

पाकिस्तान की गोलाबारी में सूबेदार की मृत्यु पर सीएम ने शोक जताया

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में बृहस्पतिवार को मारे गए उत्तराखंड निवासी सूबेदार की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री रावत ने शुक्रवार को जारी शोक संदेश में 16 गढवाल राइफल में सूबेदार स्वतंत्र सिंह की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। दिवंगत सूबेदार उत्तराखंड के पौडी गढवाल जिले के ग्राम ओड़ियारी के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fGQAWB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें