![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79369999/photo-79369999.jpg)
करन खुराना, उधमसिंह नगरउत्तराखंड के उधमसिंह नगर में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दौरे पर आए थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाईवे पर मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए और काले गुब्बारे उड़ाए। जब विरोध-प्रदर्शन शांत हो गया, तभी एक पुलिसकर्मी आया और उसने कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल प्रसाद की डंडों से पीटाई की। नंदलाल प्रसाद 2018 में हुए नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रहे हैं। नंदलाल प्रसाद ने कहा कि कि कांग्रेस की तरफ से संवैधानिक तौर पर विरोध किया जा रहा था। प्रशासन के संज्ञान में भी यह मामला था। बेरोजगारी, किसान के भुगतान आदि मुद्दों पर मुख्यमंत्री को काले झंडे और काले गुब्बारे दिखाए गए थे और मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए गए। प्रदेश सचिव ने बताया कि विरोध शांत हो जाने के बाद एकदम से एक पुलिसकर्मी आया और मुझ पर डंडे बरसाने लगा। पुलिसकर्मी की यह हरकत अलोकतांत्रिक है। इसी के विरोध में प्रशासन का पुतला फूंका गया है। अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो यह विरोध प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति मुख्यमंत्री की फ्लीट में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसे रोकना पुलिसकर्मी का कर्तव्य था और किसी पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अगर पुलिसकर्मी न रोकता तो ये नेता फ्लीट के आगे आ जाते।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UOZGHk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें