![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79350621/photo-79350621.jpg)
देहरादून, 22 नवंबर (भाषा) मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है । अकादमी के अधिकारियों ने रविवार को 'भाषा' को बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में पृथक रखा गया है । शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी—पीसीआर परीक्षण किए गए हैं । अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2IXShmF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें