![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79424610/photo-79424610.jpg)
हरिद्वार कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन ने Covid-19 महामारी के मद्देनजर इस बार 30 नवंबर को पर होने वाला गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया है। इस पर्व पर हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और गंगा नदी में स्नान करते हैं। सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जनसमुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने के लिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित किया गया है। हरिद्वार जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में अलग-अलग राज्यों में Covid-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा करना जरूरी है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार हरिद्धार में 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3l4capf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें