सोमवार, 16 नवंबर 2020

बर्फबारी के कारण केदारनाथ में घंटों फंसे रहे योगी, रावत, कल जाएंगे बदरीनाथ

देहरादून, 16 नवंबर (भाषा) केदारनाथ में बर्फबारी के कारण घंटों फंसे रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में उनके समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार शाम हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंच गए । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून—व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि दोनों मुख्यमंत्री चमोली जिले के गौचर पहुंच गए हैं जहां से वे अब मंगलवार को बदरीनाथ जाएंगे । योगी और रावत बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे जिसके बाद योगी बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश का एक यात्री या अतिथि विश्रामालय के निर्माण का शिलान्यास करेंगे । पहले योगी और रावत का सोमवार सुबह केदारनाथ से सीधे बदरीनाथ जाने का कार्यक्रम था लेकिन रविवार रात से ही बिगड़े मौसम का मिजाज और बर्फबारी का सिलसिला दिन में भी जारी रहने के कारण वे घंटों तक केदारनाथ में ही फंसे रह गए। हांलांकि, सोमवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा में भाग लिया । बाद में योगी ने कहा, '‘बहुत ही सुहावने और सुंदर मौसम में भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । ब्रहम मुहूर्त में ही पौने चार बजे से हम केदारनाथ मंदिर में पूजा में शामिल हो गए थे । प्रकृति भी भगवान भोले के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन कर रही है ।'’ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने भी बर्फबारी को बाबा केदार का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि बर्फ भगवान शिव के वस्त्र हैं और उनके छह माह के लिए समाधिस्थ होने के अवसर पर प्रकृति ने भी अपना पूरा आनंद बरसा दिया है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2IHhH7G

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें