![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79483620/photo-79483620.jpg)
देहरादून कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों को स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी बना दिया गया है। संबंधित गाइडलाइंस मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने रविवार को जारी कीं। बिना रजिस्ट्रेशन कराए किसी यात्री को राज्य में आने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय जिला प्रशासन स्तर से लिया जाएगा। प्रदेश में सिनेमा हॉल और थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत पर ही संचालित किए जायेंगे। स्विमिंग पूल का इस्तेमाल केवल खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए ही कर सकेंगे। प्रदर्शनी केंद्र केवल व्यापारिक गतिविधियों के लिए खोले जाएंगे। सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक आयोजनों में हॉल का इस्तेमाल केवल 50 फीसदी क्षमता और अधिकतम 100 लोगों के लिए किया जाएगा। पहले 15 अक्टूबर से ऐसे आयोजनों में सौ से ज्यादा व्यक्तियों को भाग लेने की छूट दी गई थी। खुले मैदानों में आयोजन मैदान के क्षेत्र के हिसाब से होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन अनुमति जरूरी होगी। जरूरी दस्तावेज यहां अपलोड करने होंगेनई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में आने वाले सभी व्यक्तियों को स्मार्ट सिटी, देहरादून के वेब पोर्टल https://ift.tt/2SrsGUE पर रजिस्ट्रेशन कराकर पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे। बाहर से आने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने आने से 96 घंटे की अवधि तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट, सीबीनेट अथवा एंटीजन टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है तो उन्हें होम क्वारंटीन से छूट रहेगी। टूरिस्टों को कोरोना रिपोर्ट लाने की जरूरत नहींयात्रियों की रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। पर्यटकों को कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें क्वारंटीन से भी छूट रहेगी। होटल, होम स्टे और रेस्टोरेंट आदि में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से होकर उन्हें गुजरना पड़ेगा। संक्रमित पाए जाने पर नियमानुसार कदम उठाए जाएंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37j1UnZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें