![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79322591/photo-79322591.jpg)
करन खुराना, ऋषिकेश 'उत्तराखंड की मित्र पुलिस' का स्लोगन देने वाली पुलिस का एक बर्बरता पूर्ण रवैया देखने को मिला, जब दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक को सरेआम निर्ममता से मारा। युवक ने मास्क नहीं पहना था। देहरादून जनपद के ऋषिकेश थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो पुलिसकर्मी एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सिपाही संजय सेटवाल और नीरज गश्त पर थे। इसी दौरान मास्क न पहनने पर पुलिस सिपाही युवक का चालान काटने लगे, युवक ने चालान न काटने का निवेदन किया तो पुलिस सिपाही को गुस्सा आया और उसने युवक को मारना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सब्जी की दुकान लगाता है। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवक ने मास्क नहीं पहना है। पुलिसकर्मी ने चालान करने की बात कही तो युवक चालान न काटने का निवेदन करने लगा। इसी बात पर आग बबूला होकर सिपाही ने युवक की पिटाई कर दी। पड़ोस में सब्जी की दुकान लगाने वाले युवक ने यह वीडियो बना लिया और युवक की पिटाई का विरोध किया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसकी भी पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो युवकों की ओर से वायरल कर दिया गया है। डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी को भी यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं। इस प्रकरण के बाद डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी की ओर से सभी थानाध्यक्षों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को यह सुनिश्चित करें कि आम जनता से किसी भी तरह का दुर्व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Hjh03V
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें