![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79258595/photo-79258595.jpg)
करन खुराना,चमोली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सीएम योगी ने मंगलवार सुबह भगवान बदरीनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रदेशवासियों के लिए कुशलता की कामना की। इससे पहले सोमवार को सीएम योगी ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे। सोमवार को दोनों मुख्यमंत्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे। केदारनाथ यात्रा के दौरान भारी बर्फबारी के कारण दोनों मुख्यमंत्री बदरीनाथ दर्शन के लिए तय कार्यक्रम के मुताबिक नहीं पहुंच सके थे। इससे पहले सोमवार देर शाम दोनों मुख्यमंत्री गोचर पहुंचे। यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के गेस्ट हाउस में दोनों ने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह दोनों मुख्यमंत्रियों ने बदरीनाथ के लिए गोचर स्थित हवाई पट्टी से प्रस्थान किया। बदरीनाथ में दोनों सीएम ने दर्शन किए। बदरीनाथ में यूपी के सीएम योगी का 11 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले पर्यटक आवास के शिलान्यास का भी कार्यक्रम है। दोनों प्रदेशों में कई तरह के संपत्ति विवाद चले आ रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों की यह मुलाकात संपत्ति विवाद के निस्तारण के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही विवादों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pzBNl6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें