सोमवार, 23 नवंबर 2020

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी एम्स ऋषिकेश में भर्ती

ऋषिकेश, 23 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद वह सोमवार को एम्स, ऋषिकेश में भर्ती हुई हैं। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। रविवार की रात राज्यपाल ने स्वयं सोशल मीडिया पर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना साझा करते हुए कहा था कि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। राज्यपाल ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपनी जांच करवाने का आग्रह भी किया। शुक्रवार की शाम को एक सप्ताह के अवकाश के बाद आगरा से देहरादून लौटीं राज्यपाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UPpwLk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें