![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79442615/photo-79442615.jpg)
पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कोरोना जांच की कीमतें घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में आरटी-पीसीआर टेस्ट में 550 से 600 रुपये तक की कटौती की गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अगर प्राइवेट लैब तय शुल्क से अधिक वसूलते हैं तो उनके खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, नई जांच दरों के तहत प्राइवेट अस्पतालों से भेजे जाने वाले सैंपलों की जांच दर को 1400 से घटाकर 850 रुपये कर दिया गया है। वहीं प्राइवेट प्रयोगशाला की ओर से लिए जाने वाले सैंपल की जांच दर को 1500 से घटाकर 900 रुपये प्रति सैंपल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर को 719 से घटाकर 679 रुपए प्रति सैंपल किया गया है। शुरुआत में इतनी थी कीमत शुरुआती दौर में सरकार ने RT-PCR जांच की दरें 2000 और 2400 रुपये प्रति सैंपल तय की थी। बीती 8 अक्टूबर को भी सरकार ने इन दरों में कटौती की थी। इसके तहत मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल आदि में जांच दर 1500 रुपए प्रति सैंपल और पर्वतीय क्षेत्रों में जांच दर 1680 रुपए निर्धारित की गई थी। तय शुल्क से ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई नई जांच दरों में पूरे प्रदेश में एक समान कीमतें तय की गई है। आदेश के अनुसार अगर कोई अधिकृत निजी पैथोलॉजी लैब निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूलती है तो उसके खिलाफ कोविड-19 तहत कार्रवाई की जाएगी। 'प्रदेश में सैंपल जांच में आएगी तेजी' स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की दरों में कटौती की गई है। आरटी-पीसीआर जांच में प्रति सैंपल 550 से 600 रुपये और एंटीजन जांच में 40 रुपये की कटौती की गई है। जांचों की कीमतों में कमी आने से प्रदेश में सैंपल जांच में तेजी आएगी। वहीं जांच कराने वालों पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33obKDZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें