![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79306262/photo-79306262.jpg)
देहरादून, 19 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आगामी तीन साल में प्रदेश की महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ उतार देंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हर घर में गैस का सिलेण्डर पहुंच रहा है, उसी तरह से 30 किलो घास की गठरी भी तीन साल में हर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं। रावत ने पौडी के बिलखेत में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘घास लेने के लिये जब हमारी माँ—बहनें जगंल या अन्य स्थानों पर जाती हैं तो उनके पहाड़ी से गिरने, जंगली जानवरों के हमले एवं नदी में बहने का खतरा बना रहता है। हम उन्हें इन खतरों से भी बचायेंगे तथा घास की व्यवस्था उनके आंगन तक करायेंगे।’’
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kMwueD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें