![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79373659/photo-79373659.jpg)
देहरादून, 23 नवंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देश भर के अपने दौरे की शुरूआत पांच दिसंबर को उत्तराखंड से करेंगे। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, उन्होंने कहा, ‘‘नड्डा अपने राष्ट्रीय दौरे का आरंभ देवभूमि उत्तराखंड से कर रहे हैं और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।’’ उन्होंने कहा कि पांच से सात दिसंबर तक वह उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान मंत्रियों, विधायकों, दायित्वधारियों और अन्य संगठनात्मक श्रेणियों के साथ कुल 14 बैठकें करेंगे। भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और उनके दौरे से उनके मार्गदर्शन के साथ ही नई ऊर्जा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि नड्डा के दौरे के बाद वह स्वयं प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अधिकांश विधानसभाओं में रात्रि विश्राम भी करेंगे ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kZDmoZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें