देहरादून, 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में उनके समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को शिव धाम केदारनाथ पहुंचे और उनके दर्शन किए । गढवाल के पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्री आज देर रात भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करेंगे । उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे । इससे पहले, योगी अपराहन यहां जॉलीग्रांट हवाई अडडा पहुंचे जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने उनका स्वागत किया । वहां से दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए । इस दौरान केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने निरीक्षण किया । सोमवार सुबह योगी और रावत बदरीनाथ धाम जाएंगे और वहां दर्शन एवं पूजा करेंगे । इसके बाद योगी बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया जायेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lyCclf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें