पुलकित शुक्ला, हरिद्वार जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध हरिद्वार का राजाजी टाइगर रिजर्व रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। टाइगर रिजर्व हर साल मानसून सीजन में 5 माह के लिए बंद किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते पार्क को पहले ही बंद कर दिया गया था। पार्क प्रशासन के अधिकारियों ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोले। इस दौरान पार्क में पहले प्रवेश करने वाले सैलानियों का स्वागत किया गया। पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिदिन 300 वाहनों को पार्क में सफारी करने की अनुमति दी गई है। देशी सैलानियों के लिए 150 और विदेशी सैलानियों के लिए 550 रुपये का टिकट रखा गया है। वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पार्क को निर्धारित समय पर खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी पर शासन की अनुमति के बाद पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। सैलानी भी दिखे उत्साहित पार्क खुलने पर सैलानियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। चंडीगढ़ से परिवार संग वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने आए सैलानी राजेंद्र सिंह का कहना है कि राजाजी टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए वे काफी उत्साहित हैं। राजाजी पार्क के बारे में उन्होंने काफी सुना था। आपको बता दें कि नैशनल पार्क राजाजी टाइगर रिजर्व वन्यजीवों और जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है। पार्क में हाथी, गुलदार, हिरन समेत अन्य कई जानवरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lySI4Y
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें