शनिवार, 7 नवंबर 2020

ऋषिकेशः जानकी सेतु 10 नवंबर को लोगों के लिए खुलेगा

ऋषिकेश, सात नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को बताया कि ऋषिकेश में मुनि की रेती पर बना ऐतिहासिक पुल जानकी सेतु 10 नवंबर से लोगों के लिए खुल जाएगा। यहां निरीक्षण करने आए उनियाल ने पत्रकारों से कहा कि कैलाश गेट पर 48.85 लाख रुपये की लागत से बना पुल सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि जानकी सेतु 10 नवंबर को लोगों के लिए खुल जाएगा। इसके खुलने से नरेंद्र नगर और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी। मंत्री ने बताया कि इस पुल के खुलने के बाद स्थानीय किसानों को अपनी उपज को ऋषिकेश मंडी लेने में आसानी होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32lBy3e

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें