मंगलवार, 1 सितंबर 2020

देहरादूनः शराब पीकर पीटता था पति, गुस्से में पत्नी ने दबाया गला फिर हत्या को आत्महत्या बनाने की रची कहानी

करन खुराना,देहरादून उत्तराखंड के में एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पती की हत्या कर दी और इस हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। हालांति पुलिस की जांच में वह पकड़ी गई। मामला कैंट थाने का है। 28 अगस्त रात 9:50 मिनट पर इमरजेंसी नंबर पर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने बताया कि प्रकाश नगर बिंदाल कोलोनी में एक युवक राम पुकार झा उर्फ पप्पू ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक को उसकी पत्नी व क्षेत्रवासियों के द्वारा 108 पर फ़ोन करके कोरोनेशन चिकित्सालय भेज दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हुआ था झगड़ा पुलिस को मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच करने पर कोई भी ऐसा तथ्य नहीं मिला जिससे की यह एक आत्महत्या लगे। 30 अगस्त को मृतक के मकान मालिक पप्पू दिवाकर ने स्वयं पुलिस को जाकर बताया कि घटना वाले दिन काजल और पप्पू का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर के अंदर चले गए। कुछ देर बाद ही काजल के चिल्लाने की आवाज़ आने लगी कि मेरे पति ने आत्महत्या करली है। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को पकड़ा तो खुला मामला पप्पू ने बताया की राम के शरीर पर कोई ऐसा निशान नहीं था कि जिससे लगे की उसने फांसी लगाई है। पप्पू ने पुलिस को यह भी बताया की मुझे पूरा विश्वास है की काजल ने ही अपने पति को मारा है। इसी आरोप के आधार पर सोमवार को पुलिस ने काजल को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। काफी देर बाद काजल ने यह क़ुबूल कर लिया कि उसी ने अपने पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गला दबाकर मारा, फिर चली गई बाजार हत्या करने का कारण स्पष्ट करते हुए काजल ने पुलिस को बताया कि वह लोगों के घर झाड़ू-पोछा करती है। उसके दो बच्चे भी हैं। उसका पति राम रोज़ शराब पीकर उसे मारता- पिटता था, उस दिन भी उसने काजल को शराब पीकर पीटा था। उसने बताया कि उसने गुस्से में आकर राम का गला दबा दिया और फिर अपनी साड़ी से उसे लटका दिया। इसके बाद वह बाज़ार चली गई। आधे घंटे के बाद वापस आकर दरवाजा खोला और चिल्लाने लगी


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QL3jvT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें