शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने तवाघाट सेक्टर का हवाई सर्वेक्षण किया

पिथौरागढ़, 13 नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को उत्तराखंड में भारत—चीन सीमा के निकट तवाघाट सेक्टर में भारत की सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना प्रमुख ने पिथौरागढ़ से बरेली एयरबेस के लिए रवाना होने से पहले सुबह करीब नौ बजे यह हवाई सर्वेक्षण किया । जनरल नरवणे ने उत्तराखंड में सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण चमोली जिले में भारत—चीन सीमा के निकट स्थित भारत के आखिरी गांव माणा से बुधवार को शुरू किया था । सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख ने चमोली जिले में बृहस्पतिवार को रिमखिम, नीती और लपताल सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38zKLc6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें