रविवार, 1 नवंबर 2020

तमाम एहतियात के साथ कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति

देहरादून, एक नवंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने कोचिंग संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 से जुडे तमाम एहतियात लेते हुए खोलने की अनुमति दे दी है। शनिवार रात यहां इस संबंध में जिलाधिकारियों को भेजे अपने आदेश में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे सुरक्षा मानकों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करना होगा। हांलांकि, आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढाई को तरजीह देते हुए प्रोत्साहित किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि त्योहारी मौसम के दौरान लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं जिससे सामान्य जनजीवन को खतरा उत्पन्न हुआ है। नागरिकों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना भरने के लिए जिला प्रशासन को इस संबंध में कठोर कदम उठाने को कहा गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2TI2zJl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें