गुरुवार, 5 नवंबर 2020

'गालीबाज' BJP विधायक चैंपियन का नया कारनामा, ABVP छात्र नेता को फोन पर दी भद्दी गालियां!

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार सुर्खियों में रहने वाले उत्‍तराखंड के बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर विवादों में हैं। खानपुर विधानसभा से विधायक चैंपियन का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेता के साथ गाली-गलौज करते सुने जा रहे हैं। चैंपियन लक्सर स्थित डिग्री कॉलेज में नए कोर्स शुरू करवाने का क्रेडिट लेने के लिए छात्र नेता पर आग बबूला हो रहे हैं और भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, 'गालीबाज' विधायक पूरे एबीवीपी संगठन को भी गाली देते सुने जा सकते हैं। दरअसल हरिद्वार के लक्सर स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक के लिए कुछ नए कोर्स शुरू करने के लिए लंबे समय से छात्र मांग करते आ रहे हैं। 2 सप्ताह से एबीवीपी के कार्यकर्ता भी इन मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में धरना दे रहे थे। 2 दिन पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों की मांगों को मानते हुए आदेश जारी किए। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों का धरना समाप्त कराया। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी नेता प्रणव सिंह चैंपियन ने धरने में शामिल रहे छात्र नेता को फोन कर धमकाया और कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री से बात कर उन्होंने ही नए कोर्स शुरू करवाए हैं। एबीवीपी के छात्रों को विधायक को ही क्रेडिट देना चाहिए। इसी नाराजगी के चलते विधायक ने एबीवीपी संगठन और छात्र नेता के साथ जमकर गाली-गलौज की। पार्टी से सस्‍पेंड किए जा चुके हैं चैंपियन गौरतलब है कि बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन करीब 13 महीने तक पार्टी से निलंबित रहने के बाद दो महीने पहले वापस बहाल हुए हैं। इससे पहले एक वायरल वीडियो में विधायक शराब पीकर बंदूके लहराते हुए और गाली देते हुए नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस साल अगस्त में विधायक के माफी मांगने के बाद उनका निलंबन वापस लिया गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2HYDKH2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें