गुरुवार, 5 नवंबर 2020

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 80 टीचर कोरोना पॉजिटिव, फरीदाबाद के स्कूल में भी 14 संक्रमित

देहरादून/फरीदाबाद कोरोना महामारी को लेकर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से चिंताजनक बात सामने आई है। पौड़ी जिले में 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कोराना हो गया है। इसके बाद जिले के पांच ब्लाकों के कुल 84 स्कूलों को अगले पांच दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन शिक्षकों ने स्कूल खुलने से पहले COVID-19 की जांच कराई थी, जबकि सरकार की ओर से पहले ही जांच कराने का आदेश दिया गया था। उधर, हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को लगाए गए कोरोना जांच शिविर में 14 अध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकारी अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों ने ऑन-ड्यूटी स्कूल शिक्षकों की Covid-19 टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल खुलने के पहले दिन रानीखेत में छात्र मिला था कोरोना संक्रमित उत्तराखंड में कोविड 19 के चलते आठ माह बंद रहने के बाद बीते सोमवार से स्कूल खुलने के पहले ही दिन अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 18 वर्षीय छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अल्मोड़ा जिला प्रशासन के अनुसार, कोविड—19 से ग्रस्त छात्र बारहवीं में पढ़ता है और उसके संपर्क में आए एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को क्वारंटीन में रखा गया है और स्कूल को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है। फरीदाबाद में सरकारी स्कूल के 14 टीचर कोरोना पॉजिटिव सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को लगाए गए कोरोना जांच शिविर में 14 अध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से स्कूल के अन्य स्टाफ व विद्यार्थियों में भय का माहौल है। वहीं जिला शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया गया है, लेकिन अभी तक स्कूल बंद करने के कोई आदेश नहीं आए हैं। नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोले गए स्कूल सराय ख्वाजा का सरकारी स्कूल प्रदेश में सबसे अधिक छात्र संख्या वाला स्कूल माना जाता है। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक 6 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं, जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा तक में एक हजार से अधिक छात्र हैं। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल परिसर में लगा कोरानो जांच शिविर सरकार के हिदायतों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को स्कूल परिसर में शिविर लगाया गया। इसमें अध्यापक समेत मिड डे मील वर्कर व अन्य स्टाफ सदस्यों की जांच की गई, जिनमें से 14 अध्यापकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। संक्रमित अध्यापकों ने कक्षाओं में विद्यार्थियों के पढ़ाया भी है और स्टाफ के साथ एक कमरे में बैठकर काम भी किया है। यह सभी उन अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के संपर्क में आए हैं। विद्यार्थियों की भी होगी जांच प्रिंसिपल नीलम कौशिक का कहना है कि स्कूल के अध्यापक और मिड डे मील वर्कर समेत अन्य कर्मचारियों की संख्या कुल 147 हैं। इनमें से 138 की जांच हुई है। इनमें से 14 अध्यापक संक्रमित मिले हैं। विद्यार्थियों की भी जांच कराई जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mTUcHh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें