![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79084842/photo-79084842.jpg)
देहरादून, छह नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को 473 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 473 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में से सर्वाधिक 163 देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 57, हरिद्वार में 55, चमोली में 48 और पौड़ी में 40 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,056 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को 404 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 59,227 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,736 है। प्रदेश से कोविड-19 के 519 मरीजों ने पलायन किया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3p4V11B
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें