गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कोरोना, नया साल और मसूरी के होटेल फुल, इन बातों का ख्याल रखना है जरूरी

करन खुराना, मसूरी मौका नए वर्ष का है और पर्यटक मसूरी पहुंच चुके है। कोरोना के इस दौर में पिछले आठ महीनों से पर्यटकों की कमी झेलने के बाद अब मसूरी में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। मसूरी में इस वक्त तकरीबन सभी होटेल फुल हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, एनसीआर आदि जगहों से हजारों की तादाद में पर्यटक मसूरी पहुंच चुके है या फिर पहुंचने वाले हैं। प्रदेश होटल असोसिएशन के अध्यक्ष और मसूरी के निवासी संदीप साहनी ने बताया कि तकरीबन सभी होटल फुल हैं। होटल व्यवसायी स्मार्ट सिटी ऐप का रजिस्ट्रेशन अपने रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्मार्ट सिटी ऐप में रजिस्टर करना जरूरी है, बिना इसके किसी पर्यटक को रूम नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोविड के एसओपी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संदीप साहनी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद यह दिन मसूरी का दिन है। इसमें बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच चुके हैं और कुछ पर्यटक रात तक पहुंच जाएंगे। सीओ मसूरी नरेंद्र पाल ने बताया कि इस वक्त मसूरी में अच्छी भीड़ है। पर्यटकों का मास्क का पालन करना अनिवार्य है। यही नहीं, जो पर्यटक मास्क नहीं पहन रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार किसी भी रूप में पार्टी नहीं होने दी जाएगी। होटल असोसिएशन को इस आदेश से वाकिफ कराया गया है कि किसी भी होटल में नाइट पार्टी नहीं होगी। किसी भी होटल ने अगर इन नियमों का उल्लंघन किया तो चालान किया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hyaELZ

उत्तराखंड में आवश्यक होने पर पाबंदियां लगाने के लिए जिलाधिकारी अधिकृत

देहरादून, 31 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में जिलाधिकारियों को बृहस्पतिवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक होने पर अपने क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने के लिए अधिकृत किया गया। प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि स्थिति के आकलन के आधार पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकते हैं। हांलांकि, उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर या बाहर से लोगों या सामान के आने—जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को 31 दिसंबर और एक जनवरी को स्थानीय स्थिति का त्वरित आकलन करने तथा उसके हिसाब से उचित पाबंदी लागू करने के निर्देश दिए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3n1dSZl

उत्तराखंड में कोविड-19 के 304 नए मामले सामने आये

देहरादून, 31 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 304 नये मामले सामने आये जबकि पांच और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 304 नये मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90920 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से सर्वाधिक 108 मामले नैनीताल जिले में सामने आए जबकि देहरादून में 99 और ऊधमसिंह नगर में 25 नये मरीज मिले। बृहस्पतिवार को प्रदेश में पांच और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1509 हो गई। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बृहस्पतिवार को 539 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 83506 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4719 है। प्रदेश में कोविड-19 के 1186 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3n3HK7e

राजाजी बाघ अभयारण्य में बाघ का स्थानांतरण ज्यादा चुनौतीपूर्ण

ऋषिकेश, 31 दिसंबर (भाषा) हाल में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य से राजाजी बाघ अभयारण्य में एक बाघिन को सफलतापूर्वक स्थानांतरित करने वाले उत्तराखंड वन विभाग के सामने अब उसके संभावित साथी के रूप में एक बाघ को वहां भेजे जाने की उससे भी बडी चुनौती है। उत्तराखंड के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) विनोद कुमार सिंघल ने बताया कि स्थानांतरण की कवायद में जुटे विशेषज्ञ दल के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि स्थानांतरित किए जाने वाले बाघ का अपना अधिकार क्षेत्र न हो। स्थानांतरण के लिए तीन—चार वर्ष के छोटे बाघों को तरजीह दी जाती है क्योंकि उनका अपना कोई अधिकार क्षेत्र नहीं होता है। अधिकार क्षेत्र रखने वाले बाघ को स्थानांतरित किए जाने से उस क्षेत्र पर वर्चस्व के लिए नए दावेदारों के बीच संघर्ष होता है जिसमें अक्सर छोटे शावकों और शारीरिक रूप से कमजोर बाघों की मृत्यु हो जाती है। सिंघल ने बताया, ‘‘बाघिन के मुकाबले बाघ को स्थानांतरण किए जाने का काम कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण और जटिल है।’’ उन्होंने बताया कि अन्य बाघों से ज्यादा शारीरिक बल होने के आधार पर बाघ अपने अधिकार क्षेत्र पर दावा करते हैं और इससे उन्हें उस क्षेत्र में रह रही बाघिनों पर भी स्वत: अधिकार मिल जाता है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकार क्षेत्र पर दावा करने के बाद बाघ अपनी संतति बढ़ाने के लिए अपनी साथी बाघिन का स्वयं चुनाव करता है। वन अधिकारी ने बताया कि स्थानांतरण के लिए पूरी तरह से तैयार बाघ के चुनाव के कठिन काम को देखते हुए चयन दल, विशेषज्ञ दल को सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के विशेषज्ञों तथा कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के वरिष्ठ अधिकारियों वाले चयन दल ने कॉर्बेट रिजर्व में उपयुक्त बाघ की तलाश शुरू कर दी है। उत्तराखंड में बाघों के स्थानांतरण के अपने पहले सफल प्रयास में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य से 24 दिसंबर को एक बाघिन को राजाजी बाघ अभयारण्य स्थानांतरित किया गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KG0Qn7

Uttarakhand News: दुकानदार ने मांगे सिगरेट के पैसे, गुस्साए पुलिसकर्मी ने दो लोगों संग की हत्या

रूद्रपुर उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के बाजपुर शहर में सिगरेट के पैसे मांगने पर एक पुलिसकर्मी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पान का खोखा चलाने वाले दुकानदार की कथित तौर पर अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या कर दी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने दुकानदार गौरव रोहिला (24) के शव को कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर मृतक के भाई की तहरीर पर बाजपुर थाने में तैनात सिपाही प्रवीण सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 302, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की पहचान बाजपुर निवासी गौरव राठौर और नैनीताल के रहने वाले जीवन के रूप में हुई है। जीवन प्रवीण का रिश्ते में साला बताया जा रहा है। सिगरेट के पैसे मांगने पर हुआ विवाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच काशीपुर के पुलिस कोतवाल को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रवीण, जीवन एवं गौरव राठौर ने दुकानदार रोहिला से सिगरेट ली थी, लेकिन जब उसने पैसे मांगें तो वे उसे अपशब्द कहने लगे। गाड़ी से टक्कर मारकर की हत्या इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि इसी बीच रोहिला ने अपने भाई अजय को भी बुला लिया। प्रवीण और उसके साथियों ने अपने वाहन से रोहिला को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hxyPd7

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

ईस्ट इंडिया कंपनी... कभी भारत गुलाम था, अब उसका मालिक है ये भारतीय

व्यापार की आड़ में उपमहाद्वीप पहुंची ऐतिहासिक कंपनी (Historic Company) ने कैसे भारत को लूटा, यह आप जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब उसी कंपनी का मालिक एक भारतीय है? कौन है? ये भी जानें कि कंपनी कैसे खत्म हुई और फिर कैसे (Dissolution and Revival of East India Company) बनी.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2WUBG6y

उच्च न्यायालय ने शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण को लेकर कड़ा रूख अपनाया

नैनीताल, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य सरकार को जवाब दाखिल कर इस बात का कारण बताने को कहा है कि वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में बह गयी आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण क्यों नहीं हुआ है । दिल्ली निवासी अजय गौतम द्वारा दायर किए गए अवमानना मामले में, उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए उसे दो सप्ताह में जवाब दाखिल कर यह बताने के निर्देश दिए कि समाधि का अब तक पुनर्निर्माण क्यों नहीं हुआ । उच्च न्यायालय ने 2018 में एक आदेश जारी कर समाधि का पुनर्निर्माण एक साल के भीतर करने के लिये कहा था । गौतम ने अपनी अवमानना याचिका में दावा किया था कि पिछले आदेश को दो साल बीत जाने के बावजूद मौके पर एक दीवार नहीं बन पायी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2L4snhU

उत्तराखंड: 2018 में बना था कानून, 'लव जिहाद' का पहला केस अब हुआ दर्ज

देहरादून से सुरक्षा की गुहार लगाने वाले अंतरधार्मिक दंपती तथा दो अन्य के खिलाफ राज्य में धर्म परिवर्तन प्रावधानों का कथित तौर पर पालन नहीं करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। काजी पर भी प्राथमिकी दर्ज पुलिस के अनुसार, 2018 में अस्तित्व में आए ‘’ के तहत दर्ज राज्य का यह पहला मामला है। पटेल नगर कोतवाली के पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में पटेल नगर थाने में मंगलवार को सितंबर में विवाह करने वाले दंपती के अलावा 'निकाह' कराने वाले काजी तथा उसमें मौजूद रहने वाले पति के फूफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। किसी को बिना सूचना दिए अपनाया इस्लाम पुलिस ने बताया कि दंपती ने उच्च न्यायालय में अपनी सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी। जिस पर अदालत ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। राणा ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला ने अपने माता-पिता या जिला प्रशासन को जानकारी दिए बिना विवाह से पूर्व इस्लाम धर्म अपना लिया था, जबकि कानून के हिसाब से इसकी सूचना देना जरूरी था। एक माह पूर्व शपथ पत्र जिलाधिकारी को देना जरूरी पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि यह ‘उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता कानून, 2018’ की धारा तीन, आठ और 12 का उल्लंघन है। जिसमें व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के लिए कम से कम एक माह पूर्व जिलाधिकारी या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी को इस संबंध में एक शपथपत्र देना होता है कि वह बिना किसी दबाव या लालच के अपनी मर्जी से अपना धर्म बदलना चाहता हैं। एक अन्य मामले में, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हाल में हरिद्वार प्रशासन से अंतरधार्मिक विवाह करने वाले एक दंपती को सुरक्षा देने को कहा है। पत्नी ने विवाह के कारण अपने परिवार से मिली धमकी का हवाला देते हुए सुरक्षा दिए जाने का अनुरोध किया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38LKP6Z

मुख्यमंत्री रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी

देहरादून, 30 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉ एन एस बिष्ट के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री रावत की सभी जांच सामान्य आई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डा बिष्ट ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।’’ रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। इससे पहले हल्का बुखार आने के बाद रावत को रविवार की देर शाम यहां दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनके फेफडों में हल्का संक्रमण पाये जाने के बाद परीक्षण के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली ले जाया गया था। मुख्यमंत्री रावत के गत 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर पृथक कर लिया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3o196wi

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 449 नये मामले सामने आये

देहरादून, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण 449 नए मामले सामने आये जबकि इस महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 449 नये मामले सामने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,616 हो गयी है। नये मामलों में से सर्वाधिक 157 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 108, पिथौरागढ़ में 38 और हरिद्वार में 38 मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बुधवार को नौ और मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1504 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसके अनुसार प्रदेश में 724 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 82,967 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4963 हैं। बुलेटिन के अननुसार कोविड-19 के 1182 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34TuJqK

अंतरधार्मिक दंपति समेत चार के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रावधानों के उल्लंघन का मामला दर्ज

देहरादून, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगाने वाले अंतरधार्मिक दंपति तथा दो अन्य के खिलाफ राज्य में धर्म परिवर्तन प्रावधानों का कथित तौर पर पालन नहीं करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, 2018 में अस्तित्व में आए ‘उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता कानून’ के तहत दर्ज राज्य का यह पहला मामला है। पटेल नगर कोतवाली के पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में पटेल नगर थाने में मंगलवार को सितंबर में विवाह करने वाले दंपति के अलावा 'निकाह' कराने वाले काजी तथा उसमें मौजूद रहने वाले पति के फूफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दंपति ने उच्च न्यायालय में अपनी सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी जिस पर अदालत ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। राणा ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला ने अपने माता-पिता या जिला प्रशासन को जानकारी दिए बिना विवाह से पूर्व इस्लाम धर्म अपना लिया था जबकि कानून के हिसाब से इसकी सूचना देना जरूरी था। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि यह ‘उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता कानून, 2018’ की धारा तीन, आठ और 12 का उल्लंघन है जिसमें व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के लिए कम से कम एक माह पूर्व जिलाधिकारी या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी को इस संबंध में एक शपथपत्र देना होता है कि वह बिना किसी दबाव या लालच के अपनी मर्जी से अपना धर्म बदलना चाहता हैं। एक अन्य मामले में, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हाल में हरिद्वार प्रशासन से अंतरधार्मिक विवाह करने वाले एक दंपति को सुरक्षा देने को कहा है। पत्नी ने विवाह के कारण अपने परिवार से मिली धमकी का हवाला देते हुए सुरक्षा दिये जाने का अनुरोध किया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KDoKQ9

नियमों के खिलाफ धर्मांतरण के मामले में उत्तराखंड में पहली कार्रवाई, 4 लोगों पर केस

करन खुराना,देहरादून उत्तराखंड के देहरादून जनपद के थाना पटेलनगर में धर्म परिवर्तन के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। उत्तराखंड में यह पहला मामला सामने आया है। उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव पतेलनगर निवासी युवक ने उच्च न्यायालय में अपनी सुरक्षा संबंधित याचिका दायर की थी,जिसमे उच्च न्यायालय द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को जांच कराने के आदेश दिए गए थे।उक्त जांच में यह सामने आया कि युवक की एक युवती से जान पहचान हुई थी और युवती मूल रूप से रुद्रप्रयाग की निवासी थी। दोनों बालिग थे इसलिए दोनों ने निकाह करने का फैसला किया और निकाह करने के लिए दोनों काजी से मिले। सितंबर 2020 में हुआ था निकाह इसके बाद काजी ने युवती का धर्म परिवर्तन करवाया और सितंबर 2020 में युवक के फूफा की मोजुदगी में दोनों ने निकाह कर लिया। इस पूरे प्रकरण में युवक, युवती, युवक के फूफा और काजी ने धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के नियमों का पालन नही किया। इस कारण सभी को आरोपी मानते हुए थाना पटेलनगर में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hrfwlM

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 317 नये मामले

देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 317 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ कर 90,167 हो गयी। प्रदेश में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि छह और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1495 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 82,243 संक्रमित लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,173 मरीज यहां से बाहर चले गए और प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,256 है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37YI0QR

रावत को हल्की खांसी के अलावा अब और कोई लक्षण नहीं

देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली एम्स में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य अब सामान्य है और हल्की खांसी के अलावा उनमें संक्रमण के और कोई लक्षण नहीं है । सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । प्रवक्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड सदन के चिकित्सक डॉ प्रसून श्योराण और मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने बताया कि रावत को हल्की खांसी के अलावा अब संक्रमण के और कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को एंटीबायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं। रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था । इससे पहले हल्का बुखार आने के बाद वह रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था । अठारह दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह पृथक-वास में चले गये थे । रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री में भी कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुयी थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pwTyRd

दिल्ली से उत्तराखंड के कोटद्वार और टनकपुर के लिए चलेगी जनशताब्दी

देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली से उत्तराखंड के कोटद्वार और टनकपुर शहरों के लिए जल्द ही जनशताब्दी रेलगाडियां शुरू की जाएगी । इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को एक पत्र के माध्यम से दी है । पत्र में गोयल ने बलूनी को बताया कि दोनों रेलगाडियों को चलाने का फैसला उनके अनुरोध पर किया गया है । गोयल ने कहा कि इन दोनों रेलगाडियों के चलने का टाइम टेबल जल्द ही रेल मंत्रालय जारी करेगा जिसके बारे में उन्हें बताया जाएगा । गोयल ने कहा कि इन रेलगाडियों के चलने से उत्तराखंड के लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी । बलूनी ने गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की रेल सेवाओं के विस्तार और उच्चीकरण में उन्होंने उदारता का परिचय दिया है । बलूनी ने कहा कि दोनों रेलगाडियों के संचालन से नागरिकों, छात्रों, रोगियों और नौकरीपेशा लोगों को बडी राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आमजन की सुविधा और सेवा के लिए कृतसंकल्प है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34TQ83c

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 317 नए मामले, छह और लोगों ने दम तोड़ा

देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को 317 नए मरीजों में कोविड- 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया । यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 317 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,167 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 128 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 48, उत्तरकाशी में 38, पिथौरागढ़ में 25 और हरिद्वार में 22 मरीज मिले । मंगलवार को प्रदेश में छह और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1495 मरीज जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में मंगलवार को 555 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 82,243 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5256 है । प्रदेश में कोविड-19 के 1173 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pBzPjx

उच्च न्यायालय ने अंतरधार्मिक विवाह करने वाले दंपति को सुरक्षा देने को कहा

नैनीताल, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार प्रशासन से अंतरधार्मिक विवाह करने वाले एक दंपति को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है । 16 दिसंबर को शादी करने वाले दंपति ने पत्नी के परिवार की तरफ से नुकसान की आशंका जताते हुए अदालत से दखल देने की मांग की थी । पिछले सप्ताह दंपति से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करने के बाद उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की पीठ ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को उन्हें सुरक्षा प्रदान करने को कहा । पत्नी की इस शिकायत पर कि उसकी हिंदुत्व में धर्मांतरण की अर्जी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, न्यायालय ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर अर्जी पर कार्रवाई की गयी है तो अदालत को उसकी तिथि बताई जाए । इस मामले पर अगली सुनवाई मार्च 2021 में होगी । पत्नी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को अपना धर्म इस्लाम से बदलकर हिंदू करने के लिए नोटिस दिया है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34U2f01

स्वामी स्वरूपानंद के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य बनने के 50 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रम

हरिद्वार, 29 दिसंबर (भाषा) स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य बनने के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव के तहत देश भर में अगले दो वर्ष में 50 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव को लेकर आयोजित संतों की बैठक के बाद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि उनके गुरु के ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य बनने के 50 वर्ष पूरे होने पर पीठ द्वारा स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी शिष्यों और अनुयायियों की इच्छा के मद्देनजर यह तय किया गया है कि देश भर में अगले दो वर्षों तक 50 कार्यक्रम आयोजित होंगे । आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों में से एक ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम पीठ उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थित हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की द्वादशी के दिन ये कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा आगामी 10 जनवरी को कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में एक भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी के सनातन धर्म में योगदान पर चर्चा होगी । उन्होंने बताया कि देश भर में अलग—अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होने के बाद दो वर्ष के अंत में 50 वां कार्यक्रम विशाल रूप से आयोजित होगा । इस बैठक में गंगोत्री, यमुनोत्री और हरिद्वार के साधु-संतों एवं तीर्थ पुरोहितों ने भी भाग लिया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37WIarP

देश का पहला पॉलीनेटर पार्क हल्द्वानी में

देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) देश का पहला पॉलीनेटर (परागण सहयोगी) पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनकर तैयार हो गया है जहां तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं । मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की शोध शाखा द्वारा चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर विकसित इस रंगबिरंगे पार्क का मंगलवार को प्रख्यात तितली विशेषज्ञ पीटर स्मेटासेक ने उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि इस पार्क को विकसित करने का उददेश्य विभिन्न पॉलिनेटर प्रजातियों को संरक्षित करना, इन प्रजातियों को संरक्षित करने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा परागण के विभिन्न पहलुओं जैसे उनके आवासों पर खतरे तथा प्रदूषण का उन पर प्रभाव आदि पर शोध को बढ़ावा देना है । पार्क में पॉलीनेटरों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं जिनमें कॉमन जेजेबेल, कॉमन इमाइग्रेंट, रेड पैरट, प्लेन टाइगर और लाइम बटरफ्लाई आदि शामिल हैं । चतुर्वेदी ने बताया कि पार्क में रस और परागकण पैदा करने वाले फूलों जैसे गेंदा, गुलाब, गुडहल, चमेली आदि की पौध लगाकर विभिन्न पॉलीनेटरों के लिए उपयुक्त प्राकृतिक आवास बनाए गए हैं जहां मधुमक्ख्यिां, तितली, पक्षी और कीटों को अनुकूल वातावरण मिलेगा । उन्होंने बताया कि पार्क में साल्विया, आस्टर, कॉसमोस आदि सर्दियों के पौधे तथा सूरजमुखी, गिनी आदि गर्मियों के मौसमी पौधे भी लगाए गए हैं। पक्षियों और तितलियों की विभिन्न प्रजातियों को आकर्षित करने के लिए पक्षियों के लिए खाना जैसे अनाज और कटे फल तथा घोंसले भी पूरे पार्क में रखे गए हैं । इसी प्रकार जामुन तथा नीम और सेमल आदि फलों और आश्रय देने वाले वृक्ष भी पार्क में उगाए गए हैं जबकि पोखर आदि बनाकर जल की व्यवस्था की गयी है । पॉलीनेटर 1.80 लाख से ज्यादा विभिन्न वनस्पतियों को उनके परागकण फैलाने में सहयोग देते हैं और उनके न होने से मिट्टी, हवा, पोषक तत्व तथा जीवन के लिए जरूरी अन्य कारकों की मौजूदगी के बावजूद पौधों की मौजूदा संख्या में गिरावट आ जाएगी । चतुर्वेदी ने कहा कि पॉलीनेटरों के महत्व को पश्चिम में काफी पहले ही पहचाना जा चुका है और उन्हें संरक्षित करने के लिए अमेरिका जैसे देशों में बड़े पैमाने पर पॉलीनेटर पार्क, बगीचे और रास्ते बनाए गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38BBpe4

उत्तराखंड के डीजीपी का बड़ा ऐलान, अब पुलिसकर्मियों को हर हफ्ते मिलेगा 'वीकली ऑफ'

करन खुराना,हरिद्वार उत्तराखंड प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नए साल में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम का तोहफा दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने पदभार संभालते वक्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक विश्राम के विषय में विचार करने की बात कही थी। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने अपने आदेश में जनपद पौड़ी गढ़वाल,टिहरी,उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर और चंपावत में नियुक्त पुलिसकर्मियों को देने के निर्देश जारी दिए हैं। विशेष परीस्थितियों में बुला सकते हैं अधिकारी 1 जनवरी 2021 से थाने,चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी और मुख्य आरक्षी को साप्ताहिक विश्राम की सुविधा मिलेगी। विशेष परिस्थितियों (आपदा, दुर्घटना या कानून व्यवस्था की जरूरत) में थानाध्यक्ष या चौकी प्रभारी साप्ताहिक अवकाश पर गए पुलिसकर्मी को वापस बुला सकते है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mX0GF1

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

Weather Forecast: नए साल पर मसूरी, नैनीताल, शिमला और मनाली घूमने का हैं प्लान तो जानें वेदर रिपोर्ट

शिमला/देहरादून नए साल पर पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie), शिमला (Shimla) और मनाली (Manali) घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इन सभी जगहों पर पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं। वहीं नैनीताल (Nainital) में भी मौसम ने करवट ली है और नए साल पर यहां भी बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में इन जगहों पर सैलानियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात मौसम का मिजाज बदला और सोमवार सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी बर्फ से चांदी की तरह चमक उठी। वहीं धनोल्टी में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है। मसूरी में रविवार देर रात को सीजन का पहला हिमपात हुआ, जिससे पर्यटकों में खुशी का माहौल है। बर्फबारी के बाद शहर में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ने से स्थानीय लोग जहां घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं पर्यटक खुशनुमा मौसम का खूब आनंद उठा रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला में मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले के कुफरी में 30 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है जबकि चम्बा जिले के डलहौजी में 32 सेंटीमीटर, कुल्लू जिले के मनाली में 14 सेंटीमीटर, शिमला शहर में नौ सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। उधर, बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला और मनाली के कई रास्ते बंद हो गए हैं और पुलिस ने लोगों को सड़कें साफ होने तक उन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है। कड़ाके की ठंड में होगा नया साल उत्तर भारत के हिस्सों में मंगलवार से लेकर 31 दिसंबर तक रात के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। कई राज्यों में शीतलहर चल रही है। यह बात भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कही। आईएमडी ने कहा कि कि शीतलहर की स्थिति में दो जनवरी से कमी आने की संभावना है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pxvqy0

ब्रिटेन से उत्तराखंड लौटे 227 में से सात कोरोनावायरस संक्रमित

ऋषिकेश, 28 दिसंबर (भाषा) इस माह ब्रिटेन से उड़ानें स्थगित होने से पहले वहां से उत्तराखंड लौटे 227 लोगों में से सात की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 पीडि़त होने की पुष्टि हुई है । स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि कोविड पीडि़त पाए गए सात मरीजों में से पांच देहरादून जिले के हैं जबकि एक नैनीताल और एक उधमसिंह नगर जिले का है । ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ज्यादा खतरनाक और घातक नया प्रकार पाए जाने के बाद भारत द्वारा इंग्लैंड से आने और जाने वाली उड़ानें रद्द करने के निर्णय के बाद ये सभी 227 लोग नौ से 23 दिसंबर के बीच इंग्लैंड से लौटे हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JtdTYo

उत्तराखंड में कोविड-19 के 205 नए मामले

देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आए हैं जबकि छह मरीजों की महामारी से मौत हुई है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 205 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 89,850 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 83 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 36, हरिद्वार में 20, उधमसिंह नगर में 17 और चंपावत में 13 मरीज मिले। सोमवार को प्रदेश में छह और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,489 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में सोमवार को 305 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 81,688 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,511 है। प्रदेश में कोविड 19 के 1,162 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KAuSIW

कांग्रेस ने देहरादून में तिरंगा यात्रा निकाली

देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को यहां तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में एस्ले हॉल, घंटाघर और दर्शनलाल चौक सहित शहर के व्यस्ततम मार्गों से गुजरते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा से पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रवाद की बात कर रहे लोगों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं ने भारत को आजादी दिलाई तो राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत की आधारशिला रखी। सिंह ने कहा कि देश पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदानों को कभी नहीं भूल सकता। कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों की दुर्दशा के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सिंह ने कहा कि 'जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाली कांग्रेस किसानों के संघर्ष में उनके साथ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KEt7du

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स में भर्ती

नयी दिल्ली/देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को फेफड़ों में हल्के संक्रमण के चलते परीक्षण के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। नयी दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि रावत को दोपहर करीब 12:30 बजे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां खास तौर से कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सुबह देहरादून में सरकारी अधिकारी ने बताया था कि मुख्यमंत्री को चिकित्सकों की सलाह पर हेलीकॉप्टर से एम्स, दिल्ली भेजा गया है। हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए यहां सरकारी दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था। उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया जिसके बाद सुबह उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया। मुख्यमंत्री के साथ उनके फीजिशियन डॉ एन. एस. बिष्ट भी दिल्ली गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एम्स में मुख्यमंत्री रावत के कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं। हालांकि, अधिकारी ने देर शाम बताया कि मुख्यमंत्री रावत का स्वास्थ्य ठीक है और रात में उनके बुखार में भी कमी आई है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके फीजियशन डॉ बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है। उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण है।’’ इससे पहले, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को गृहपृथक-वास में रखा था। रावत के साथ उनकी पत्नी और पुत्री भी कोविड-19 से ग्रस्त हुए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3py1gdJ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया

नयी दिल्ली/देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। इससे पहले बुखार आने के बाद उन्हें देहरादून में सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। सूत्रों ने बताया कि रावत को दोपहर करीब 12:30 बजे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां खासकर कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। रावत के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री को आवश्यक परीक्षण के लिए एम्स स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है और रविवार रात से उनका बुखार भी कम हुआ है। हालांकि, उनके फेफड़े में हल्का संक्रमण है। हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था। इससे पहले, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Jsp5Va

रविवार, 27 दिसंबर 2020

कोरोना से लड़ रहे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की हालत बिगड़ी, देहरादून से एम्स रेफर

देहरादून 18 दिसंबर से कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमित होने के बाद दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां हालत में सुधार ना होने पर उन्हें एम्स में रेफर करने का फैसला किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद सभी होम आइसोलेशन में थे। रविवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर रावत को दून अस्पताल ले जाया गया था। यहां खून की जांच और सिटी स्कैन की रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को दून अस्पताल में भर्ती करने का फैसला लिया था। इसके बाद रविवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी चिकित्सक डॉ. नन्दन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को ऐम्स दिल्ली रेफर किए जाने की जानकारी दी। इसके लिए रावत सुबह ही देहरादून से रवाना भी हुए। वर्चुअल तरीके से सत्र की कार्यवाही में हुए शामिल सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित रावत की हालत फिलहाल स्थिर है और एम्स के चिकित्सकों की एक टीम को उनकी निगरानी के काम में लगाया गया है। 18 दिसंबर से कोरोना संक्रमित होने के बाद वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में भागीदारी की थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38zCHGE

मुख्यमंत्री रावत को दून अस्पताल से दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा गया

देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए सरकारी दून अस्पताल से दिल्ली के एम्स ले जाया जा रहा है । मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, '' मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य ठीक है। रात में उनका बुखार कम हुआ था। फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी का स्वास्थ्य सामान्य है पर उनके फेफडों में हल्का संक्रमण है।'' अधिकारी ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के चिकित्सकों की सलाह पर मुख्यमंत्री को वहां ले जाया जा रहा है । हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था। इससे पहले, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MgioXr

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत हल्के बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हल्का बुखार आने के बाद रावत देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके विभिन्न परीक्षण किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह स्वयं गृह एकांतवास में चले गए थे। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WRASPG

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत अस्पताल में भर्ती

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) कोविड-19 से पीड़ित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हल्का बुखार आने के बाद रावत देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को हल्का बुखार है और चिकित्सक उनके विभिन्न परीक्षण कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह स्वयं चिकित्सकों की निगरानी में गृह एकांतवास में चले गए थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ppXUJV

कोरोना से पीड़ित उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी, दून अस्‍पताल में भर्ती

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत पर रविवार को दून अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। रावत गत 18 दिसंबर से परिवार समेत कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सभी लोग होम आइसोलेशन में थे। शनिवार को हल्‍का बुखार आने के बाद मुख्‍यमंत्री की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत, उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अस्‍पताल में मुख्‍यमंत्री के खून और अन्‍य जांच किए गए। रिपोर्ट आने के बाद यह फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री को डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में ही रखा जाएगा। रावत के मीडिया प्रभारी दर्शन सिंह रावत ने बताया कि शनिवार से मुख्यमंत्री को बार-बार बुखार आ रहा था। एहतियात के तौर पर उन्‍हें दून अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनको रखा गया है। मुख्यमंत्री के परिजन ठीक हैं। वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं। ट्वीट कर दी थी जानकारी गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना की चपेट में आए‍ थे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और सिंप्टम्स भी नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपने आपको आइसोलेट करके कोरोना जांच कराए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KZuPpT

बाघिन को कॉर्बेट रिजर्व से राजाजी रिजर्व भेजने पर सीएम ने जताई प्रसन्नता

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) वन्यजीव वैज्ञानिकों द्वारा उत्तराखंड में एक बाघिन को सफलतापूर्वक स्थानांतरित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि उसकी निरंतर निगरानी की जा रही है । सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उत्तराखंड में बाघों के संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। अब राज्य में पहली बार किसी बाघ का एक रिजर्व से दूसरे रिजर्व में सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया गया।” उत्तराखंड वन विभाग व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “हाल ही में जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से राजाजी टाइगर रिज़र्व में एक वयस्क मादा बाघिन को सफलतापूर्वक भेजकर उसकी निरंतर निगरानी की जा रही है।” मुख्यमंत्री ने बाघिन के स्थानांतरण से संबंधित एक वीडियो भी साझा किया है । राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार तड़के एक छह वर्षीय बाघिन को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से स्थानांतरित कर राजाजी रिजर्व की मोतीचूर रेंज पहुंचा दिया गया था । बाद में उसे रेडियो कॉलर लगाकर उसे शुक्रवार को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया था । राज्य में ‘टाइगर ट्रांसलोकेशन’ का यह पहला सफल प्रयास है जिसमें राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए), भारतीय वन्यजीव संस्थान, राजाजी व कॉर्बेट रिजर्व शामिल हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aKYCgT

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए मामले

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को 427 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि सात अन्य मरीजों की जान महामारी से चली गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 427 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 89, 645 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 172 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 106, हरिद्वार में 34, उत्तरकाशी में 27 और उधमसिंह नगर में 25 मरीज मिले । बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सात और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1483 मरीज जान गंवा चुके हैं । इसमें बताया गया कि प्रदेश में रविवार को 229 और मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गए। अब तक कुल 81,383 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5625 है । प्रदेश में कोविड-19 के 1154 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WM8Ncy

बालिका दुष्कर्म और हत्याकांड का आरोपी सुल्तानपुर से गिरफ्तार

हरिद्वार, 27 दिसंबर (भाषा) एक सप्ताह पूर्व यहां एक बालिका के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के फरार आरोपी राजीव को पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में 20 दिसंबर को सामने आई इस घटना के मुख्य आरोपी राम तीरथ यादव को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल एस कृष्णराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, राजीव की गिरफ्तारी से पूर्व 26 दिसंबर को पुलिस ने उसके छोटे भाई गौरव को हिरासत में लेकर अहम जानकारी जुटाई थी जिसके बाद ही आरोपी गिरफ्त में आ सका। प्रदेश पुलिस की टीम राजीव को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी है। इस घटना को हाल में उत्तराखंड विधानसभा में भी उठाया गया था जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने इसकी जांच के लिए गढ़वाल की पुलिस उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित करने तथा फरार आरोपी राजीव पर ईनाम की राशि बीस हजार से बढ़ाकर एक लाख रू करने की घोषणा की थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WQoJdU

Haridwar News: रेप के बाद बच्ची की हत्या, फरार आरोपी राजीव गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार में 11 साल की बच्ची से रेप और हत्या में आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वारदात के बाद से फरार चल रहे राजीव को दबोचने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। हरिद्वार में कुछ दिन पहले एक जघन्य घटना सामने आई थी। 11 साल की बच्ची को पतंग के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य रूप से दो आरोपी संज्ञान में आए थे। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं। भांजे रामतीर्थ यादव को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन आरोपी मामा राजीव कुमार मौका देख कर फरार हो गया था। आरोपी राजीव उस वक्त फरार हुआ था जब पुलिस को बच्ची का शव राजीव के घर पर ही मिला था। पुलिस की मौजूदगी में फरार होने की वजह से परिजन और शहर वासियों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस ने राजीव को भगाया है। राजीव की गिरफ्तारी के लिए लोग दिन-रात धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे थे।शनिवार को पुलिस ने राजीव के भाई गौरव को आरोपी राजीव का साथ देने और राजीव को फरार कराने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राजीव को हरिद्वार पुलिस की 40 लोगों की टीम ढूंढ रही थी। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी राजीव को यूपी के सुलतानपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। 40 लोगों की आठ टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थीं। आरोपी को हरिद्वार लाने की प्रक्रिया चल रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38xMuwU

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

उत्तराखंड में कोविड-19 के 374 नये मामले

देहरादून, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोविड-19 के 374 नए मामले सामने आए, जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 374 नये मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 89,218 हो गयी है। नये मामलों में, सर्वाधिक 152 मामले देहरादून जिले में सामने आए, जबकि नैनीताल में 53 मामले सामने आए। शनिवार को प्रदेश में 13 और कोविड मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1476 मरीज जान गंवा चुके हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WPr8p6

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

स्थानांतरित बाघिन जंगल में छोड़ी गई

ऋषिकेश, 25 दिसंबर (भाषा) कार्बेट टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी बाघिन को शुक्रवार को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक धर्मेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(एनटीसीए),उत्तराखंड वन विभाग व वन्य जीव संस्थान के अधिकारियों की मौजूदगी में कल से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के बाड़े में रखी गई बाघिन को आज दोपहर डेढ़ बजे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया । उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजे बाडे़ को खोले जाने के आधे घंटे बाद बाघिन चहलकदमी करती हुई जंगल में चली गयी। रेडियो कॉलर से बाघिन की मौजूदगी जंगल में पनियाला के पास मिली है। सिंह ने बताया कि अब अगले कुछ दिन यह देखना होगा कि वह किस वनक्षेत्र को अपना इलाका बनाती है और वहां पहले से रह रही दो अन्य बाघिनों के प्रति इसका क्या व्यवहार रहेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34HhysM

कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी-गहनों की लूट

कोटद्वार, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में शुक्रवार को एक कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात हथियारबंद बदमाश उनके घर से लाखों रुपये की नकदी व गहने लूटकर ले गए। कोटद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने ‘भाषा’ को बताया कि बदमाशों ने उद्योगपति प्रमोद प्रजापति के देवी मंदिर रोड सिताबपुर स्थित घर पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे धावा बोला। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह प्रजापति की मां ने आज भी सुबह साढे छह बजे घर का दरवाजे खोला और तभी पांच हथियारबंद नकाबपोश युवक उनके घर में घुसे और परिजनों को बन्धक बना लिया तथा नकदी और गहने लूटकर ले गए, वारदात के समय उनके घर में उद्योगपति की वृद्ध माता के अलावा पत्नी और एक बेटी थी। जोशी ने बताया कि लूट के सम्बन्ध में प्रजापति की ओर से तहरीर दी गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और बहुत जल्द लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37MRiz7

उत्तराखंड में कोविड-19 के 468 नये मामले

देहरादून, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 468 नए मामले सामने आए, जबकि पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 468 नये मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 88,844 हो गयी है। नये मामलों में, सर्वाधिक 160 मामले देहरादून जिले में सामने आए, जबकि नैनीताल में 110, पिथौरागढ में 52, उत्तरकाशी में 24 और टिहरी गढवाल व उधमसिंह नगर में 23—23 मामले सामने आए। शुक्रवार को प्रदेश में पांच और कोविड मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1463 मरीज जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में शुक्रवार को 271 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WMXAJ4

नये कृषि कानूनों के बारे में किसानों को गुमराह किया जा रहा :रावत

देहरादून, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के बारे में किसानों को ऐसे लोग गुमराह कर रहे हैं, जो उनकी समृद्धि नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को देश भर में किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की राशि भेजे जाने के कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेते हुए रावत ने नये कृषि कानूनों को किसानों के हित में उठाया गया सबसे बड़ा सुधारवादी कदम बताया। रावत ने कहा, ‘‘ आज किसान कहीं भी जाकर अपनी फसल को बेच सकता है। लेकिन खुद को किसानों का हिमायती बताने वाले लोग उन्हें भ्रमित कर रहे हैं। दरअसल, वे ऐसे लोग हैं जो किसानों की समृद्धि नहीं चाहते हैं।’’ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य से कृषि सुधार किए हैं और इससे किसान तरक्की की ओर बढ़ रहे हैं। रावत ने कहा कि जो लोग किसानों को भ्रमित कर उन्हें धोखा देने का काम कर रहे हैं, उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा। तमाम लोग भ्रम फैला रहे हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म हो जायेगा, जो कि गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है और गन्ना किसानों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है । उन्होंने कहा, ‘‘ इकबालपुर शुगर मिल को सरकार ने अपनी गारंटी पर लोन दिलवाया। 22,500 किसान इस मिल में कार्य करते हैं। इन किसानों का भुगतान हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड में वर्ष 2019-20 में दो लाख 12 हजार 621 कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया गया, जिसमें से 96 हजार 770 किसानों को 103.55 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।’’ प्रधानमंत्री ने 'सुशासन दिवस' के अवसर पर उत्तराखंड के 8.27 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 165 करोड रूपये की राशि हस्तांतरित की।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KQp6m6

Farmers Protest: दिल्ली जाने से रोका तो बैरिकेडिंग पर किसानों ने चढ़ा दिया ट्रैक्टर, पुलिस बोली- कार्रवाई होगी

ऊधमसिंह नगर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को 30 दिन हो गए। हरियाणा और पंजाब के अलावा अन्य प्रदेशों के भी किसान कानून को वापस लिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर इलाके में दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी दिल्ली जाने से रोके जाने पर उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को ट्रैक्टर से हटा दिया। मामले को लेकर काफी देर तक इलाके में तनाव की स्थिति रही। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जिसे उन्होंने हटा दिया। इसमें जो भी संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, किसान पुलिस के इस रवैये से काफी नाराज दिखे। हक के लिए जा रहे दिल्लीः किसान किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस को उन्हें रोकना ही नहीं चाहिए था। वे अपने हक के लिए दिल्ली जा रहे हैं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में किसानों का हुजूम बैरिकेडिंग के आसपास देखा जा सकता है। ट्रैक्टर पर सवार एक किसान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश कर रहा है जबकि कई पुलिसकर्मी दूसरी ओर बैरिकेडिंग को बचाने में लगे हैं। अंत में ट्रैक्टर पुलिस बैरिकेडिंग को हटाने में सफल हो जाता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JjSdhj

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

रावत ने स्वामी सुंदरानंद को श्रद्धांजलि दी

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को प्रख्यात हिमालयी फोटोग्राफर और संत स्वामी सुंदरानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह सच्चे मायनों में हिमालय के योगी थे। यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘स्वामी सुंदरानंद जी सच्चे मायनों में हिमालय के योगी थे। उन्होंने हिमालय की दिव्यता, पवित्रता और सुंदरता को अपने कैमरे के माध्यम से दुनिया के सामने रखा।’’ स्वामी सुंदरानंद के शिष्य और गंगा विचार मंच के राज्य संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने बताया कि 94 वर्षीय संत का यहां बुधवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने बताया कि स्वामी सुंदरानंद को वृद्धावस्था संबंधी परेशानियां थीं जिनका 25 अक्टूबर से यहां इलाज चल रहा था। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनके द्वारा गंगोत्री में स्थापित 'तपोवनम हिरण्यगर्भ आर्ट गैलेरी' और उनकी पुस्तक ‘हिमालय : थ्रू ए लेंस ऑफ ए साधु’ विश्व को एक अनुपम देन है। उन्होंने कहा, ‘‘उनका पूरा जीवन हिमालय के लिए समर्पित रहा और वह हम सभी के लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।’’ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा विमोचन की गयी उनकी पुस्तक 'हिमालय : थ्रू ए लेंस ऑफ ए साधु’ की 3500 प्रतियां बिकी थीं । गंगोत्री में तपोवन आर्ट गैलरी में उनके द्वारा लिए गए करीब ढाई लाख फोटो लगे हुए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34FkF4s

बलात्कार मामला: भाजपा विधायक डीएनए जांच के वास्ते नमूना देने के लिए नहीं पहुंचे

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) बलात्कार के मामले में आरोपी भाजपा विधायक महेश नेगी अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर डीएनए जांच हेतु अपने रक्त का नमूना देने के लिए बृहस्पतिवार को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में नहीं पहुंचे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव की अदालत ने उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश होकर डीएनए जांच के लिए अपने रक्त का नमूना देने का आदेश दिया था। हालांकि, नेगी ने अपने वकील के जरिए अदालत को बताया कि वह बीमार हैं और चिकित्सकों ने उन्हें 14 दिन के आराम की सलाह दी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अब विधायक को अदालत में पेश होने के लिए अगली तारीख 11 जनवरी की दी है। अल्मोडा जिले के द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक नेगी पर एक महिला ने इस वर्ष अगस्त में आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ अलग-अलग जगहों पर कई बार कथित रूप से दुष्कर्म किया। उसने यह भी दावा किया है कि विधायक उसकी पुत्री के जैविक पिता हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pnbA8E

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 436 नये मामले सामने आये

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 436 नए मामले सामने आये जबकि इस महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 436 नये मामले सामने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,376 हो गयी है। नये मामलों में से सर्वाधिक 143 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 103, हरिद्वार में 61 और उधमसिंह नगर में 12 मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को इस महामारी से प्रदेश में 11 और मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1458 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार को 579 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। इस महामारी से अब तक कुल 80,467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,331 है। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1120 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3plXLqL

छह वर्षीय बाघिन कॉर्बेट से राजाजी स्थानांतरित की गई

ऋषिकेश, 24 दिसंबर (भाषा) राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए छह वर्षीय एक बाघिन को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से स्थानांतरित कर बृहस्पतिवार तड़के राजाजी रिजर्व की मोतीचूर रेंज पहुंचा दिया गया। उत्तराखंड के अतिरिक्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा ने 'भाषा' को बताया कि मोतीचूर स्थित बाड़े में पहुंचाने से पहले इस बाघिन को ‘रेडियो कॉलर’ लगाया गया। मिश्रा ने बताया कि बाघिन को करीब चार दिन बाद मोतीचूर रेंज के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघों तथा दो बाघिनों को शीघ्र ही राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित किया जाएगा। इस योजना के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने 40 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि इस बाघिन का चयन करने से पहले कॉर्बेट प्रशासन तथा वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने यह सुनिश्चित किया था कि इसके साथ कोई शावक नहीं हो।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WFwYJO

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस, नववर्ष पर पार्टियों पर रोक: उत्तराखंड सरकार

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर सार्वजनिक पार्टियों पर रोक लगाई गई है। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस द्वारा इस संबंध में उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने हालांकि स्पष्ट किया कि इस दौरान पर्यटकों के आने और होटलों में ठहरने या कहीं भी घूमने पर कहीं कोई रोक नहीं है। कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की जिम्मेदारी भी सरकार की है और कुछ चीजों पर छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रदेश में 500 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं जबकि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने भी क्रिसमस और नववर्ष पर पार्टियों को रोकने के लिए नैनीताल में रात्रि कर्फ्यू के जिला निगरानी समिति के सुझाव पर अमल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के कारण ही फिलहाल लंदन से आने वाली उड़ाने रद्द कर दी गयी हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष पर केवल पार्टियां करने पर ही पाबंदी रहेगी और बाकी चीजें जैसे यहां आने, होटलों में ठहरने और कहीं भी बेरोकटोक जाने की आजादी होगी। कौशिक ने विपक्ष की इस चिंता को भी खारिज कर दिया कि होटल व्यवसायियों के व्यापार पर पार्टियों के आयोजन पर पाबंदी का बुरा असर पड़ेगा और कहा कि होटलों की बुकिंग रद्द नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जिन पर्यटकों ने होटलों में अपनी बुकिंग कराई हैं, वे आराम से यहां आकर ठहर सकते हैं और जहां चाहे घूमने जा सकते हैं। इससे पहले, कांग्रेस सदस्य प्रीतम सिंह ने कहा कि महामारी के कारण होटल, रेस्तरां और ढाबों की स्थिति पहले से ही दयनीय है जबकि क्रिसमस और नववर्ष पर पार्टियों के आयोजन पर रोक के प्रशासन के आदेश से उन्हें और नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार के पर्यटन मंत्री पर्यटकों को उत्तराखंड आने का निमंत्रण देते हैं और दूसरी ओर प्रशासन क्रिसमस और नववर्ष की पार्टियों पर रोक का आदेश जारी करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मसले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून और मसूरी समेत पूरे जिले में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों, बार, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38E5c6e

हरिद्वार में रेप, हत्या मामले में सरकार ने गठित की टीम, गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी

हरिद्वार ने चार दिन पहले हरिद्वार में 11 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आरोपी पर इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की गुरुवार को घोषणा की गई थी। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद अपने जवाब में यह घोषणा की। आरोपी की गिरफ्तारी से पहले मदन कौशिक ने कहा कि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे पकड़कर फांसी के फंदे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है। मंत्री ने कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गढ़वाल के नेतृत्व में गठित की गई यह टीम न केवल इस घटना की जांच करेगी बल्कि अदालत में सुनवाई के दौरान मामले की निगरानी भी करेगी। उन्होंने आरोपी पर घोषित इनाम की राशि को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा की। गत 20 दिसंबर को हरिद्वार की एक कॉलोनी में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए कौशिक ने कहा कि मामले के सामने आते ही पुलिस ने भारतीय दंड विधान की संगीन धाराओं 376, 366, 302 और 201 के अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और एक आरोपी रामतीरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर एक अन्य आरोपी राजीव भाग निकला और उसकी तलाश के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद तथा अन्य स्थानों पर भेजी गई थीं। '...कानून बने ताकि डर पैदा हो'इससे पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस घटना को नृशंस और अमानवीय बताते हुए ऐसे आरोपियों के लिए एक कठोर कानून बनाने की मांग की ताकि अपराधियों में एक डर पैदा हो सके। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के भाग जाने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। चकराता क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक नगर है और ठीक कुंभ से पहले हुई इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है । कांग्रेस के अन्य सदस्यों हरीश धामी, ममता राकेश और आदेश चौहान ने भी इस घटना को बहुत गंभीर और शर्मनाक बताते हुए इस पर सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा। दुष्कर्म के बाद की थी हत्या गौरतलब है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दो आरोपियों ने घर के बाहर खेल रही बालिका को पतंग देने के बहाने बुलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aGkU32

हरिद्वार दुष्कर्म, हत्या मामले में सरकार ने टीम गठित की

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने चार दिन पहले हरिद्वार में 11 वर्षीय एक बालिका से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित करने और आरोपी पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद अपने जवाब में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे पकड़कर फांसी के फंदे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है। मंत्री ने कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गढ़वाल के नेतृत्व में गठित की गई यह टीम न केवल इस घटना की जांच करेगी बल्कि अदालत में सुनवाई के दौरान मामले की निगरानी भी करेगी। उन्होंने आरोपी पर घोषित इनाम की राशि को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा की। गत 20 दिसंबर को हरिद्वार की एक कॉलोनी में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए कौशिक ने कहा कि मामले के सामने आते ही पुलिस ने भारतीय दंड विधान की संगीन धाराओं 376, 366, 302 और 201 के अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और एक आरोपी रामतीरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर एक अन्य आरोपी राजीव भाग निकला और उसकी तलाश के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद तथा अन्य स्थानों पर भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लग चुके हैं। इससे पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने इस घटना को नृशंस और अमानवीय बताते हुए ऐसे आरोपियों के लिए एक कठोर कानून बनाने की मांग की ताकि अपराधियों में एक डर पैदा हो सके। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के भाग जाने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। चकराता क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक नगर है और ठीक कुंभ से पहले हुई इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है । कांग्रेस के अन्य सदस्यों हरीश धामी, ममता राकेश और आदेश चौहान ने भी इस घटना को बहुत गंभीर और शर्मनाक बताते हुए इस पर सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा। गौरतलब है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दो आरोपियों ने घर के बाहर खेल रही बालिका को पतंग देने के बहाने बुलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mMXI5y

कांग्रेस का महंगाई के मुद्दे पर उत्तराखंड विधानसभा से बहिर्गमन

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने ‘बढ़ती महंगाई’ को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का बृहस्पतिवार को सरकार पर आरोप लगाया और उत्तराखंड विधानसभा से बहिर्गमन किया। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शून्यकाल में कांग्रेस सदस्यों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत प्रदेश में महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने दावा किया कि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं जैसे आलू, टमाटर, प्याज, आटा, दालों, रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और गरीब आदमी को दो वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने उपभोक्ता फोरम की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले एक साल के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड देश में पांचवां सबसे महंगा राज्य बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है और उसने अब तक जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि अपने जवाब में संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि महंगाई पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को सरकार ने किसी न किसी रूप में अंत्योदय कार्ड योजना, राज्य खाद्यान्न योजना, निशुल्क उज्ज्वला गैस जैसी अपनी विभिन्न योजनाओं में शामिल किया है। उन्होंने दावा किया कि गैर भाजपा शासित प्रदेशों के चंडीगढ़, लुधियाना, रायपुर, मुंबई और हैदराबाद शहरों के मुकाबले देहरादून में आवश्यक वस्तुओं के दाम सबसे कम हैं। हालांकि, चकराता के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मंत्री ने महंगाई से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में स्पष्टता से नहीं बताया है। इसके बाद इस मुद्दे पर अपना विरोध प्रकट करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JhM1q5

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 564 नए मामले

देहरादून, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को 564 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि आठ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 564 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87940 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 230 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 113, हरिद्वार में 37 और उधमसिंह नगर में 31 मरीज मिले। बुधवार को प्रदेश में आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही महामारी से अब तक प्रदेश में 1447 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को 547 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 79888 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5507 मरीज उपचाराधीन हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rwlFC7