सोमवार, 30 नवंबर 2020

Uttarakhand: लव जिहाद को बढ़ावा दे रही यह योजना? उत्तराखंड सरकार खत्म करेगी स्कीम

देहरादून उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है जो के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहा है। अब राज्य सरकार उस योजना को भी खत्म कर सकती है जिसमें अंतरधर्म में शादी करने वाले जोड़ों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाती थी। राज्य सरकार विचार कर रही है कि अंतर धर्म में विवाह करने वालों को दिए जाने वाले आर्थिक लाभ की योजना को खत्म किया जाए। समाज कल्याण विभाग ने प्रदेश में इस योजना के तहत लाभार्थियों की एक सूची जारी की। सूची में एक जिले टिहरी में ही अकेले 18 जोड़ों को योजना का लाभ दिया गया। 2018 में आया था फ्रीडम ऑफ रिलीजन बिल उत्तराखंड ने 2018 में ही 'फ्रीडम ऑफ रिलीजन बिल' पारित किया था। इसके तहत रुपयों के दम पर या किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का दोषी पाए जाने पर दो साल तक की जेल का प्रावधान है। इसके साथ ही उत्तराखंड, ओडिशा, एमपी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में शामिल हो गया, जहां दूसरे रूप में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है। योजना से मिल रहा लव जिहाद को बढ़ावा? हाल ही में, जब समाज कल्याण विभाग ने अंतर-धार्मिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों की एक सूची जारी की। इस सूची के बाद समाज के एक वर्ग ने इस पर सवाल उठाए। कहा गया कि सरकार इस तरह की कल्याणकारी योजना के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। सीएम टीएस रावत ने मामले की जांच के आदेश दिए। सूत्रों ने कहा कि राज्य प्रशासन अब इस मुद्दे पर गंभीर है और अंतर-धार्मिक विवाह के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को खत्म कर सकता है। 'शून्य और निष्क्रिय है योजना' राज्य के शहरी विकास मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने टीओआई को बताया कि यह योजना कांग्रेस सरकार के समय में लाई गई थी जब उत्तराखंड 1976 में उत्तर प्रदेश का हिस्सा था। फिर, 2014 में सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार ने इसे जारी रखा। अंतर-धर्म विवाह के लिए 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की राशि दी जाती है। हालांकि, जब हमने अपना उत्तराखंड फ्रीडम ऑफ रिलीजन ऐक्ट 2018 विधानसभा सभा से पास किया तो यह योजना शून्य और निष्क्रिय हो गई। उन्होंने कहा, 'इस योजना को खत्म कर दिया गया है, लेकिन अगर अभी भी कुछ भ्रम है, तो इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।' कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को फिर से गुमराह कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा, 'राज्य के गठन से पहले ही यह योजना अस्तित्व में थी और इसे अभी खत्म नहीं किया गया है और यह अभी भी जारी है। दूसरी बात, भले ही इस योजना को खत्म कर दिया गया हो, लेकिन दो लोगों को अलग-अलग धर्मों से शादी करने से कैसे रोका जा सकता है, क्योंकि यह हमारे संविधान द्वारा प्रदान किया गया अधिकार है?


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KRtz81

Earthquake in Haridwar: हरिद्वार में 3.9 तीव्रता से लगे भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। हरिद्वार में सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 22 किमी दूर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर था। भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई। किसी तरह के जान-माल की नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है लेकिन भूकंप के झटकों के चलते लोग दहशत में आ गए। कुछ लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तराखंड बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील राज्य माना जाता है। यहां इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 25 अगस्त को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.4 थी और भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mqPzoe

अमेरिका के 232 साल के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री!

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को वित्त मंत्री के पद के लिए जेनेट येलेन को और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय’ निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/3mq0Sx5

Bata: एक दिवालिया मजदूर से मालिक बनने तक की कहानी, अब इस भारतीय को मिली कमान

अंतरराष्ट्रीय जूता कंपनी बाटा शू ऑर्गनाइजेशन ने 30 नवंबर को संदीप कटारिया को ग्लोबल CEO बनाने की घोषणा की. संदीप पहले भारतीय हैं जो बाटा में टॉप लेवल पर पहुंचे हैं. बता दें कि कटारिया Alexis Nasard की जगह लेंगे.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2HU1YSy

14 साल के लड़के ने 5 साल की लड़की से किया रेप! मचा हड़कंप

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि एक नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। 14 वर्षीय लड़के ने पड़ोस में रहने वाली 5 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसी होने की वजह से लड़का और लड़की का एक-दूसरे के घर आना जाना था। लड़की आंगन में खेल रही थी तभी किशोर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। एकांत में ले जाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। लड़की को चीखता हुआ सुनकर आरोपी लड़का मौके से भाग निकला। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक हरिद्वार देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि यह मामला पथरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाबालिग लड़के द्वारा नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। लड़की की जान खतरे से बाहर है। मामला जूवेनाइल का है तो बच्चे को बाल अधिकार संरक्षण गृह में रखा गया है। बच्चे को मंगलवार को जूवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36mtNw5

कोरोना की दहशत के बीच उत्तराखंड में अपडेट की गईं गाइडलाइंस, जान लें खास बातें

पुलकित शुक्ला, देहरादून कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। रविवार को सरकार की ओर से दिसंबर महीने के लिए नई एसओपी जारी की गई है। नए नियमों के मुताबिक प्रदेश में शादी-विवाह, खेल, धार्मिक आयोजन और राजनीतिक सभाओं जैसे सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अभी तक ऐसे कार्यक्रमों के लिए 200 लोग तक शामिल होने की अनुमति थी। इसके साथ ही जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है। जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर पर यह निर्णय ले सकते हैं। बाहरी राज्यों से प्रदेश में दाखिल होने वाले लोगों के लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण की व्यवस्था को लागू रखा गया है। हालांकि, आवाजाही के लिए किसी भी तरह के पास या ई-पास की जरूरत नहीं होगी। पर्यटकों के लिए भी नियमों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। पर्यटकों को होटल या धर्मशाला में आने से पहले कोविड टेस्ट कराना जरूरी नहीं है। लेकिन होटल आदि में चेक इन से पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सिनेमा हॉल और थिअटर में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा स्विमिंग पूल प्रशिक्षण के लिए ही उपयोग किए जा सकते हैं। शासन की ओर से जारी की गई यह एसओपी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए लागू रहेगी। एसओपी में जिलों के जिलाधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर वे नाइट कर्फ्यू लगा सकेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन बिना प्रदेश सरकार की अनुमति के नहीं लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू को लॉकडाउन के दौरान रात में लोगों के आवागमन को कम करने के उद्देश्य से लागू किया गया था। अनलॉक के तहत नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36nBPVL

भाजपा ने आप से अपना बयान वापस लेेने को कहा

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड भाजपा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) से अपने उस बयान को वापस लेने को कहा जिसमें वह हरिद्वार में गंगा को 'एस्केप चैनल' का दर्जा देने का आरोप त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार पर लगाकर भ्रम फैला रही है । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेंद्र भसीन ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘आप को वह आडियो रिकॉर्डिंग वापस लेनी चाहिए जिसके माध्यम से भाजपा सरकार पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा कि आप को इस मसले पर प्रदेश की जनता से माफी भी मांगनी चाहिए । भसीन ने कहा कि कांग्रेस की बी टीम के रूप में काम कर रही आम आदमी पार्टी द्वारा एक टेलीफोन नंबर से लोगों को फोन से रिकॉर्ड किया हुआ संदेश भेजा जा रहा है कि भाजपा सरकार ने हरिद्वार में गंगा नदी को एस्केप चैनल घोषित कर दिया था और आप के आंदोलन के दवाब में सरकार को अपना यह निर्णय वापस लेना पडा । आप के इस बयान को 'शरारतपूर्ण और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश' बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि गंगा नदी को हरिद्वार में एस्केप चैनल घोषित करने का कार्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया था और इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संतो के बीच जाकर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती भी मानी थी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रावत ने हाल ही में गंगा को पुन: नदी का दर्जा देने की घोषणा की है जिसके संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Jmjuj5

अल्मोड़ा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार मरे, 11 घायल

अल्मोडा, 30 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दो अलग—अलग दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । लम्गड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैनती के निकट एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इतने ही अन्य घायल हो गए । उन्होंने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । एक अन्य घटना में, केसरदेवी के पास एक कार के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39AeUs2

उत्तराखंड में 455 नए कोविड मामले

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में सोमवार को 455 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जबकि प्रदेश में नौ अन्य मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड दिया । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 455 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74795 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 185 देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 57, पिथौरागढ में 49, हरिद्वार में 23 और पौड़ी में 19 मरीज सामने आए । बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश में नौ और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1231 मरीज जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में सोमवार को 352 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 67827 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5059 है । प्रदेश में कोविड 19 के 678 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mp2JSv

अशोक कुमार ने उत्तराखंड के नए डीजीपी का कार्यभार संभाला

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष-1989 बैच के अधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। कुमार प्रदेश के 11 वें पुलिस महानिदेशक हैं। यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में उन्होंने अनिल कुमार रतूडी से कार्यभार ग्रहण किया जो सोमवार को अपनी 33 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। उल्लेखनीय कि 24 जुलाई, 2017 को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने वाले रतूडी इस पद पर सवा तीन साल से ज्यादा समय तक रहे। कुमार इससे पहले प्रदेश में पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था, का दायित्व संभाल रहे थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Jc4V1D

‘अर्द्धसत्य’ से मिली पुलिस में जाने की प्रेरणा: रतूड़ी

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने सोमवार को कहा कि फिल्म निर्देशक गोविंद निहलानी की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म 'अर्द्धसत्य' से प्रेरित होकर उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का फैसला किया । रतूड़ी ने अपनी सेवानिवृत्ति पर दी गई भव्य विदाई परेड में कहा, ‘‘फिल्म में अभिनेता ओमपुरी द्वारा निभाई गई पुलिस उपनिरीक्षक अनंत वेलणकर की भूमिका ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने पुलिस सेवा में जाना अपना लक्ष्य बना लिया।’’ वर्ष 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रतूड़ी ने राज्य पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लॉकडाउन लागू करने के साथ ही जनता की सेवा करने में उनकी भूमिका शानदार रही । पुलिस महानिदेशक ने अपनी पत्नी एवं प्रदेश की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भी विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से ही वह अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सके ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Jw5pzu

रविवार, 29 नवंबर 2020

Corona in Dehradun: दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले यात्री बस में सवार होने से पहले ध्यान दें

देहरादून देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख उत्तराखंड परिवहन निगम ने गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली से बस में बैठकर हल्द्वानी और रुद्रपुर आने वाले यात्रियों को रास्ते में नहीं उतारा जा सकेगा। सभी यात्रियों को बस स्टेशन तक लाया जाना जरूरी होगा। बस स्टैंड पर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली से आ रहे यात्रियों को बस स्टेशन पर ही उतरना होगा। यहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी रेंडम सेंपलिंग करेगी। परिवहन निगम ने यह आदेश इसलिए दिया है ताकि अगर कोई संक्रमित यात्री होता है तो उसे तलाशने में परेशानी न हो। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले अधिकारियों ने बताया कि बस से आने वाले यात्री अपनी सुविधा के अनुसार रास्ते में उत्तर जाया करते थे, ऐसा अब नहीं हो सकेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से आठ मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 74,340 हो गई है वहीं अब तक 1222 मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 67,475 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 4,970 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है। देहरादून में रविवार को बंद रहेंगी दुकानें इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा मामले राज्य के देहरादून में आ रहे हैं। ऐसे में रविवार को देहरादून में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीएम डॉ. आशीष के श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रतिबंध के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री वाली दुकानें ही खुली रहेंगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33uTOaZ

उत्तराखंड: बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर से यात्रियों को स्‍मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर कराना होगा रजिस्‍ट्रेशन

देहरादून कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों को स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी बना दिया गया है। संबंधित गाइडलाइंस मुख्‍य सचिव ओमप्रकाश ने रविवार को जारी कीं। बिना रजिस्‍ट्रेशन कराए किसी यात्री को राज्‍य में आने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय जिला प्रशासन स्तर से लिया जाएगा। प्रदेश में सिनेमा हॉल और थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत पर ही संचालित किए जायेंगे। स्विमिंग पूल का इस्तेमाल केवल खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए ही कर सकेंगे। प्रदर्शनी केंद्र केवल व्यापारिक गतिविधियों के लिए खोले जाएंगे। सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक आयोजनों में हॉल का इस्तेमाल केवल 50 फीसदी क्षमता और अधिकतम 100 लोगों के लिए किया जाएगा। पहले 15 अक्टूबर से ऐसे आयोजनों में सौ से ज्यादा व्यक्तियों को भाग लेने की छूट दी गई थी। खुले मैदानों में आयोजन मैदान के क्षेत्र के हिसाब से होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन अनुमति जरूरी होगी। जरूरी दस्‍तावेज यहां अपलोड करने होंगेनई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में आने वाले सभी व्यक्तियों को स्मार्ट सिटी, देहरादून के वेब पोर्टल https://ift.tt/2SrsGUE पर रजिस्ट्रेशन कराकर पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे। बाहर से आने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने आने से 96 घंटे की अवधि तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट, सीबीनेट अथवा एंटीजन टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है तो उन्हें होम क्‍वारंटीन से छूट रहेगी। टूरिस्‍टों को कोरोना रिपोर्ट लाने की जरूरत नहींयात्रियों की रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। पर्यटकों को कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें क्‍वारंटीन से भी छूट रहेगी। होटल, होम स्टे और रेस्टोरेंट आदि में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से होकर उन्हें गुजरना पड़ेगा। संक्रमित पाए जाने पर नियमानुसार कदम उठाए जाएंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37j1UnZ

haridwar news: अपहरण का नाटक कर प्रेमी संग फरार हुई 3 बच्‍चों की मां, जम्‍मू से लेकर आई पुलिस

करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार में इश्‍क में अंधी होकर तीन बच्‍चों की मां अपनी उम्र में छोटे प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। महिला किसी संस्‍थान में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है। उसने फरार होने से पहले प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा षड्यंत्र रचा ताकि घरवालों को लगे कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है। परिजनों ने भी अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जब पूरे मामले का पता लगाया तो सच्‍चाई कुछ और ही सामने आई। जानकारी के मुताबिक, शादीशुदा महिला का सोशल मीडिया के माध्‍यम से जम्‍मू निवासी एक युवक से परिचय हुआ। धीरे-धीरे उनके बीच लंबी बातें होने लगीं। बात इतनी आगे निकल गई कि दोनों साथ में जीने-मरने की कसमें खाने लगे। महिला ने अपने तीनों मासूम बच्‍चों के भविष्‍य के बारे में भी नहीं सोचा। उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अपहरण का नाटक रचा। गायब होने के कुछ दिन पहले से महिला घरवालों को बताने कि एक युवक उसका रास्‍ते में पीछा करता है, ऐसा ना हो कि उसका अपहरण कर ले। महिला जिस संस्‍थान में काम करती थी, वहां भी सहयोगियों से ऐसी ही चर्चा करती थी। दो दिन पहले महिला की स्‍कूटी, पर्स और चप्‍पल नहर किनारे बरामद हुई तो घरवालों को लगा कि वाकई में उसका अपहरण हो गया है। परेशान परिजन पुलिस की शरण में पहुंचे। पहले दिल्‍ली, फिर गई थी जम्‍मू प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ हरिद्वार से दिल्ली और फिर जम्मू चली गई थी। बेहद मशक्‍कत के बाद पुलिस टीम महिला तक पहुंच पाई। महिला को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fNylz1

रावत ने सूर्याधार झील का लोकार्पण किया

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को यहां के निकट डोईवाला में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी सूर्याधार झील का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे न केवल इसके आसपास स्थित करीब 20 गांवों की पेयजल और सिंचाई जरूरतें पूरी होंगी बल्कि आने वाले दिनों में यह एक बड़े पर्यटन और जलक्रीड़ा स्थल के रूप में भी उभरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘18—20 गांवों की पेयजल और सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के अलावा यह झील क्षेत्र में पानी के स्रोतों को भी रिचार्ज करेगी और एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र (इको सिस्टम) बनाएगी जो प्रवासी पक्षियों को भी आकर्षित करेगा।’’ रावत ने कहा कि क्षेत्र के किसान 12 महीने झील से पानी लेकर अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच स्थित सूर्याधार प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और इसलिए आने वाले दिनों में यह एक बड़े पर्यटन और जलक्रीड़ा केंद्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने अगले साल मकर संक्रांति या बसंत पंचमी पर झील में जलक्रीड़ा महोत्सव आयोजित करने की राज्य सरकार की योजना के बारे में भी बताया। रावत ने कहा कि उनके विकास एजेंडे में अगले स्थान पर सौंग और जामरानी बांधों को बनाना है। उन्होंने कहा कि इनके बनने से वर्तमान में बिजली को खरीदने पर होने वाले 100 करोड़ रुपये के खर्च की बचत होगी। उन्होंने रिस्पना और बिंदाल जैसी नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देहरादून में विधानसभा के पास बहने वाली रिस्पना नदी में नहाना उनका एक प्यारा सपना है। लगभग 50.25 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस झील की धारण क्षमता 77 हजार घन मीटर है। यह झील 550 मीटर लम्बी, 28 मीटर चौड़ी और 10 मीटर गहरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने झील में नौकायन भी किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ml6N6v

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये जबकि इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 389 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,340 हो गयी है। नये मामलों में से सर्वाधिक 146 देहरादून जिले में मिले जबकि पौडी में 57, हरिद्वार में 49, नैनीताल में छह और पिथौरागढ़ में सात मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1222 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसके अनुसार रविवार को प्रदेश में 278 और लोग स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 67,475 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,970 है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 के 673 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lk8Xlw

उत्तरकाशी में किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म

उत्तरकाशी, 29 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में उत्तरकाशी के बडकोट क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म का कथित मामला सामने आया है। बडकोट पुलिस थाने के निरीक्षक दिगपाल कोहली ने बताया इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी युवक सोहन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2HOPBY3

भाजपा ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) भाजपा ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए रविवार को कहा कि इस आंदोलन में गलत तत्व घुस गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आंदोलन में पाकिस्तान समर्थक और खालिस्तान समर्थक नारे लगते हैं। किसानों का इससे कोई लेना—देना नहीं है। इसे उग्रवादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों ने हाइजैक कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि आंदोलन में नई—नई गाड़ियों और नए—नए कपड़े पहनकर आ रहे लोग किसान नहीं हो सकते। किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में गलत तत्व घुस गए हैं और कांग्रेस भी सरकार का विरोध करने के लिए उन्हें गुमराह कर रही है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आंदोलन को हवा देने के लिए आलोचना की और कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के दौरान गरीब मजदूरों को उन्होंने खाना नहीं दिया लेकिन अब किसान आंदोलन में भाग लेने वालों के लिए वह टैन्ट लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की बात हमसे ज्यादा कोई नहीं सुन सकता। हमने किसानों को 6000 रुपये दिए, उन्हें यूरिया दिया, उनकी उपज खरीदी, उनके हित में अनेक फैसले लिए और अब भी उनसे बातचीत करना चाहते हैं।’’ उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी गौतम ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि केंद्र सरकार और त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की उपलब्धियों की बदौलत 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार के कामों और जनसेवा से हम 60 सीटें जीतेंगे और प्रदेश में लगातार दो बार सरकार बनाने का रिकार्ड बनाएंगे।’’ वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा को 70 में से 57 पर विजय मिली थी। गौतम ने कहा कि प्रदेश में पार्टी संगठन और सरकार में अच्छा तालमेल बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मुख्यमंत्री रावत की प्रशंसा की। एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपस में ही भारी मनमुटाव है और यह पार्टी विपक्ष के रूप में कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3q6Jj7v

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा अब चार दिसंबर से शुरू होगा

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा अब चार दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा पार्टी मामलों के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने यहां संवाददाताओं को नड्डा के कार्यक्रम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य का उनका दौरा अब पांच दिसंबर की जगह चार दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अपने चार दिवसीय दौरे के पहले दिन चार दिसंबर को नड्डा हरिद्वार में साधु—संतों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद पांच दिसंबर को देहरादून आएंगे। गौतम ने बताया कि पांच, छह और सात दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष पार्टी संगठन और सरकार के साथ 14 बैठकें करेंगे जिनमें पार्टी की कोर कमेटी, राज्य मंत्रिमंडल और पार्टी के विभिन्न संगठनों के साथ बैठकें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, नड्डा देहरादून जिले में ही एक बूथ पर भी जाएंगे जहां वह बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वह एक प्रब़ुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lhhzJx

पीने लायक नहीं हरिद्वार का गंगा जल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार केंद्र सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी गंगा नदी अपने उद्गम स्थल पर ही निर्मल नहीं हो पा रही है। हाल ही में (पीसीबी) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगाजल पीने के लायक नहीं है। हालांकि गंगा जल में स्‍नान किया जा सकता है। हरकी पैड़ी समेत 4 अलग-अलग स्थानों से लिए गए गंगा जल के सैम्पलों की जांच में पानी में टोटल कोलीफार्म बैक्टीरिया की मात्रा स्टैंडर्ड मानकों से अधिक पाई गई है और पानी बी श्रेणी का पाया गया है। पीसीबी के अनुसार, बी श्रेणी का पानी बिना फिल्टर के पीने लायक नहीं होता है। इस पानी में स्नान किया जा सकता है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी राजेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि गंगाजल में टोटल कोलीफार्म बैक्टीरिया अधिक मात्रा में पाए गए हैं। इसके कारण वॉटर क्वालिटी बी श्रेणी की है। हालांकि गंगाजल में ऑक्सीजन और बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड का स्तर सही पाया गया है। अरबों खर्च फिर भी प्रदूषित गंगा गंगा सिर्फ एक नदी नहीं है बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक भी है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें प्रमुख परियोजना के तहत गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए अरबों रुपये खर्च कर दिए गए हैं। लेकिन हरिद्वार में गंगा की स्वच्छता का उद्देश्य धरातल पर उतरता नजर नहीं आ रहा है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी गंगा में गंदगी डालने से रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। बावजूद इसके गंगा में प्लास्टिक, पूजा के फूल, पुराने कपड़े और कूड़ा आदि डालने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अगले साल होगा महाकुंभ 2021 की शुरुआत में हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आगाज होगा। महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए हरिद्वार में जनसैलाब उमड़ता है। गंगा में आस्था रखने वाले लोग गंगा में डुबकी लगाते हैं और गंगाजल को पीते हैं। ऐसे में गंगाजल जांच में बी श्रेणी का पाया जाना लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि गंगा में आस्था रखने वाले लोगों के लिए गंगा का स्वच्छ या प्रदूषित होना कोई विषय नहीं है। श्रद्धावान लोग निसंकोच गंगाजल का आचमन करते हैं। लेकिन सरकार को चाहिए कि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा जल उपलब्ध कराए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37i3LcP

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

Uttarakhand Corona Update: कोरोना के चलते रविवार को देहरादून में बंद रहेंगी दुकानें

देहरादून कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है। वहीं सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं। ऐसे में रविवार को देहरादून में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीएम डॉ. आशीष के श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रतिबंध के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री वाली दुकानें ही खुली रहेंगी। उत्तराखंड में शुक्रवार को और 530 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 530 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,527 हो गई है। देहरादून में मिले 168 संक्रमित बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के ताजा मामलों में से सर्वाधिक 168 देहरादून जिले में मिले हैं, जबकि नैनीताल में 69 केस सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40 और पिथौरागढ़ में 25 मरीज सामने आए। कोरोना से 5 की गई जान, 391 मरीज हुए ठीक उत्तराखंड में शुक्रवार को पांच और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,201 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 391 और मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। अब तक कुल 66,855 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 4812 है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3q5zGFT

देहरादून में एसटीपीआई इन्क्यूबेशन सेंटर का शिलान्याय

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को यहां एसटीपीआई इन्क्यूबेशन केन्द्र का शिलान्यास किया। वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करने के बाद प्रसाद ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं भारत की सभ्यतागत संस्कृति का केन्द्र बताया और कहा कि इन्क्यूबेशन का मतलब सृजन है जहां से वेदों की शुरूआत हुई थी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगा एवं यमुना के उद्गम स्थल उत्तराखण्ड से आज टेक्नॉलाजी को इंक्यूबेट किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने एसटीपीआई के अधिकारियों को इस इन्क्यूबेशन सेंटर को बेहतर एवं आधुनिक बनाने के निर्देश भी दिए । स्टार्टअप के क्षेत्र में उत्तराखंड में संभावनाओं को प्रबल बताते हुए उन्होंने कहा कि देहरादून एवं हल्द्वानी में बीपीओ बनाये गये हैं । उन्होंने बताया कि ‘चुनौती’ नाम की एक नई योजना चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य छोटे शहरों के बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना है । प्रसाद ने कहा कि देहरादून में एक रोबोटिक सेंटर बनाया जाए और इसमें उन्होंने राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने की भी बात की । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का एक ब्रांड अध्यात्म है तो दूसरा रोबोटिक बनना चाहिए। उत्तराखंड के लोगों में कार्य करने की क्षमता को असीमित बताते हुए प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत की अगुवाई में उत्तराखण्ड राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में जल्द ही एक रोबोटिक लैब की स्थापना करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि भी उपलब्ध है। रावत ने उम्मीद जताई कि एसटीपीआई देहरादून इन्क्यूबेशन केन्द्र उत्तराखंड में निवेश को आकर्षित करने तथा उसे सूचना प्रोद्यौगिकी गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मददगार होगा। रावत ने केंद्रीय मंत्री प्रसाद से काशीपुर में आरक्षित 100 एकड़ भूमि में इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर के लिए सहयोग देने एवं राज्य में भारत नेट फेज 2 का जल्द कार्य शुरू करवाने का अनुरोध किया। इसी दौरान, मुख्यमंत्री रावत एवं केंद्रीय सूचना तकनीकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने ई-वेस्ट स्टूडियो का उद्घाटन भी किया। आईटीडीए के निदेशक श्री अमित कुमार सिन्हा ने ई-वेस्ट स्टूडियो के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्टूडियो पूरी तरह से पुनर्चक्रित ई-कचरे से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्टूडियो को बनाने के लिए एकत्रित ई-कचरे को पुनः उपयोग कर 25 कंप्यूटर तैयार किये गए और उन्हें जिले के 10 प्राथमिक विद्यालयों को भेंट किया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33EAybd

उत्तराखंड में इस वर्ष किसानों को 250 करोड रू का अनुदान

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शु्क्रवार को कहा कि उनकी सरकार का प्रयास किसानों को समय पर एवं पारदर्शिता के साथ भुगतान का रहा है और इस वर्ष प्रदेश में 250 करोड़ रुपये किसानों को अनुदान के रूप में दिया गया है । जिले की डोइवाला चीनी मिल में वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 की शुरूआत करते हुए रावत ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में सरकार का प्रयास रहा है कि किसानों को भुगतान समय पर एवं पारदर्शिता के साथ हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में हर संभव प्रयास किये हैं और सरकार की यह भी कोशिश है कि किसानों को पैसा सीधे उनके खाते में मिले । रावत ने कहा, 'किसानों को धान के लिये 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन भुगतान किया गया है। खाद का भी डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया। दुग्ध उत्पादकों को भी ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार ने 250 करोड़ रुपये किसानों को अनुदान के रूप में दिया। गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया गया है।' मुख्यमंत्री ने बताया कि हरिद्वार जिले में एक निजी चीनी मिल बंद पड़ी थी जिससे 22 हजार किसान जुडे़ थे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी गारंटी पर मिल को ऋण दिया और आज उसमें किसानों का 80 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। डोइवाला मिल की इस बार की रिकवरी को अब तक की सबसे अच्छी रिकवरी बताते हुए रावत ने कहा कि इसका आधुनिकीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 16400 किसान इस मिल से जुड़े हैं । उन्होंने किसानों को गन्ने की आधुनिक किस्म को अपनाने का सुझाव देते हुए कहा कि उत्पादकता बढ़ाने एवं मिलों को बचाये रखने के लिए आधुनिक प्रयोगों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को तीन लाख रू तक एवं स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रू तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36cwnVo

उत्तराखंड में कोविड-19 के 530 नए मामले

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को और 530 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 530 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 73,527 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 168 देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 69, हरिद्वार में 43, पौडी में 40 और पिथौरागढ़ में 25 मरीज सामने आए । शुक्रवार को प्रदेश में पाँच और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1,201 मरीज जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में शुक्रवार को 391 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 66,855 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4812 है । प्रदेश में कोविड 19 के 659 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3leB0CS

किसानों पर अत्याचार कर रही हैं भाजपा सरकारें : किसान कांग्रेस

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को भाजपा शासित प्रदेशें पर किसानों के खिलाफ 'दमनकारी तरीकों' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि उनके विरोध को कुचलने का प्रयास उनके आंदोलन की धार को और तेज करेगा। हरियाणा में बृहस्पतिवार को दिल्ली जा रहे किसानों पर पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि किसानों को बलपूर्वक चुप कराने के तरीके स्थिति को और खराब कर देंगे। सिंह ने सवाल किया, ‘'अगर नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा कर रहे हैं, तो वह उनसे मिलने से क्यों बच रहे हैं ।’’ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित प्रदेशों में किसानों पर अत्याचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर किया जा रहा है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36bFAxb

भट्ट उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट को शुक्रवार को उत्तराखंड पार्टी इकाई का महामंत्री नियुक्त किया गया। प्रदेश पार्टी उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि नई नियुक्ति से पहले भट्ट हरियाणा में भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) का पद संभाल रहे थे। भट्ट को महामंत्री नियुक्त करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उनकी नियुक्ति से प्रदेश में संगठन को और गति मिलेगी और उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। प्रदेश भाजपा में महामंत्री के तीन पद हैं जिनमें से एक पिछले कुछ समय से रिक्त था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fEVLGF

पाकिस्तान की गोलाबारी में सूबेदार की मृत्यु पर सीएम ने शोक जताया

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में बृहस्पतिवार को मारे गए उत्तराखंड निवासी सूबेदार की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री रावत ने शुक्रवार को जारी शोक संदेश में 16 गढवाल राइफल में सूबेदार स्वतंत्र सिंह की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। दिवंगत सूबेदार उत्तराखंड के पौडी गढवाल जिले के ग्राम ओड़ियारी के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fGQAWB

बागेश्वर में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शुक्रवार तड़के एक कार के खड्ड में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना कांडा ब्लॉक के जेठानी गांव के पास हुई जहां कार अनियंत्रित होकर अचानक 200 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में चालक सहित दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को कांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित छोलिया नर्तक थे और सांगर गांव में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर घर वापस आ रहे थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lbo7cJ

Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना जांच कराना हुआ सस्ता, जानें नई कीमतें

पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कोरोना जांच की कीमतें घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में आरटी-पीसीआर टेस्ट में 550 से 600 रुपये तक की कटौती की गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अगर प्राइवेट लैब तय शुल्क से अधिक वसूलते हैं तो उनके खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, नई जांच दरों के तहत प्राइवेट अस्पतालों से भेजे जाने वाले सैंपलों की जांच दर को 1400 से घटाकर 850 रुपये कर दिया गया है। वहीं प्राइवेट प्रयोगशाला की ओर से लिए जाने वाले सैंपल की जांच दर को 1500 से घटाकर 900 रुपये प्रति सैंपल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर को 719 से घटाकर 679 रुपए प्रति सैंपल किया गया है। शुरुआत में इतनी थी कीमत शुरुआती दौर में सरकार ने RT-PCR जांच की दरें 2000 और 2400 रुपये प्रति सैंपल तय की थी। बीती 8 अक्टूबर को भी सरकार ने इन दरों में कटौती की थी। इसके तहत मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल आदि में जांच दर 1500 रुपए प्रति सैंपल और पर्वतीय क्षेत्रों में जांच दर 1680 रुपए निर्धारित की गई थी। तय शुल्क से ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई नई जांच दरों में पूरे प्रदेश में एक समान कीमतें तय की गई है। आदेश के अनुसार अगर कोई अधिकृत निजी पैथोलॉजी लैब निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूलती है तो उसके खिलाफ कोविड-19 तहत कार्रवाई की जाएगी। 'प्रदेश में सैंपल जांच में आएगी तेजी' स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की दरों में कटौती की गई है। आरटी-पीसीआर जांच में प्रति सैंपल 550 से 600 रुपये और एंटीजन जांच में 40 रुपये की कटौती की गई है। जांचों की कीमतों में कमी आने से प्रदेश में सैंपल जांच में तेजी आएगी। वहीं जांच कराने वालों पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33obKDZ

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

उत्तराखंड सरकार ने किया स्पष्ट, 'प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं'

देहरादून उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि प्रदेश की राजधानी में वीकेंड में कोई लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा। सरकार ने कहा कि केवल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के लिए रविवार के दिनों में जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर बाजारों को बंद रखा जाएगा। राज्य मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि देहरादून जिला प्रशासन ने राजधानी में सैनिटाइजेशन के उद्देश्य से रविवारों को बाजारों को बंद रखने का सख्ती से पालन कराने के लिए एक आदेश जारी किया है। उन्होंने साफ किया कि 'बंदी' और 'लॉकडाउन’ में भ्रमित नहीं होना चाहिए क्योंकि दोनों शब्द तकनीकी रूप से भिन्न हैं। आवश्यक सेवाएं बंदी के दायरे से बाहर अधिकारी ने कहा कि फलों, सब्जियों और दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों, पेट्रोल पंपों और रसोई गैस एजेंसियों जैसी आवश्यक सेवाओं को रविवार की बंदी के दायरे से बाहर रखा जाएगा ताकि लोगों को असुविधा ना हो। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन हेतु रविवार को दुकानों को बंद करने के सख्त अनुपालन का आदेश देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी किया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JcQXfF

कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, शादी के मंडप से क्वारंटीन हुआ नवविवाहित जोड़ा

के पिथौरागढ़ में एक नवविवाहित जोड़े को शादी के तुरंत बाद कर दिया गया। दरअसल शादी से पहले दूल्हे ने कोरोना की जांच कराई थी। शादी की रस्मों के दौरान रिपोर्ट में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला तो परिवारवाले हैरान रह गए। नवविवाहित दंपति को शादी की रस्मों के तुरंत बाद घर में ही आइसोलेट कर दिया गया। दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट विवाह की रस्मों के दौरान ही मालूम हुई। विवाह के लिए दिल्ली से पिथौरागढ़ के चेरा गांव आते समय रास्ते में चंपावत में दूल्हे की कोविड जांच की गई थी। दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे पिथौरागढ़ के तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि यह घटना बुधवार रात सामने आई। शादी में शामिल हुए लोगों का भी हुआ टेस्ट तहसीलदार ने बताया कि विवाह की बची हुई रस्मों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरा किया गया और समारोह खत्म होते ही जोड़े को आइसोलेट कर दिया गया। विवाह में शामिल हुए सभी लोगों के नमूने भी कोविड जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JfND38

देहरादून में सप्ताहांत में लॉकडाउन नहीं: उत्तराखंड सरकार

देहरादून, 26 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि प्रदेश की राजधानी में सप्ताहांत में कोई लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा और केवल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के लिए रविवार के दिनों में जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर बाजारों को बंद रखा जाएगा । यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि देहरादून जिला प्रशासन ने राजधानी में सैनिटाइजेशन के उद्देश्य से रविवारों को बाजारों को बंद रखने का सख्ती से पालन कराने के लिए एक आदेश जारी किया है। उन्होंने साफ किया कि 'बंदी' और 'लॉकडाउन’ में भ्रमित नहीं होना चाहिए क्योंकि दोनों शब्द तकनीकी रूप से भिन्न हैं । अधिकारी ने कहा कि फलों, सब्जियों और दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों, पेट्रोल पंपों और रसोई गैस एजेंसियों जैसी आवश्यक सेवाओं को रविवार की बंदी के दायरे से बाहर रखा जाएगा ताकि लोगों को असुविधा न हो। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन हेतु रविवार को दुकानों को बंद करने के सख्त अनुपालन का आदेश देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी किया था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2V2tIY6

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले

देहरादून, 26 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले सामने आए तथा 11 और लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 355 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 72,997 हो गयी है। नए मामलों में से सर्वाधिक 128 देहरादून जिले में मिले, जबकि हरिद्वार में 28, नैनीताल में 24, पौड़ी में 39 और पिथौरागढ़ में 51 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रदेश में 11 और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,196 मरीज जान गंवा चुके हैं । इसके साथ ही प्रदेश में आज 317 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक कुल 66,464 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,682 है । कोविड-19 के 655 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JgFprH

दूल्हा निकला कोरोना वायरस से संक्रमित, नव-दंपति गए गृह पृथक-वास में

पिथौरागढ़, 26 नवंबर (भाषा) दूल्हे की जांच रिपोर्ट में उसके कोविड-19 से पीड़ित होने का पता चलने के बाद नवविवाहित दंपति को विवाह समारोह के तुरंत बाद घर में पृथक कर दिया गया । दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट विवाह की रस्मों के दौरान ही मालूम हुई। विवाह के लिए दिल्ली से पिथौरागढ़ के चेरा गांव आते समय रास्ते में चंपावत में दूल्हे की कोविड जांच की गयी थी । दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे पिथौरागढ़ के तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि यह घटना बुधवार रात सामने आई । उन्होंने बताया कि विवाह की बची हुई रस्मों को कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरा किया गया और समारोह समाप्त होते ही दंपति को पृथक कर दिया गया । विवाह में शामिल हुए सभी ग्रामीणों के नमूने भी कोविड जांच के वास्ते लिए जा रहे हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3o5dpGF

Kartik Purnima 2020: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर रोक, हर साल आते थे लाखों श्रद्धालु

हरिद्वार कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन ने Covid-19 महामारी के मद्देनजर इस बार 30 नवंबर को पर होने वाला गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया है। इस पर्व पर हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और गंगा नदी में स्नान करते हैं। सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जनसमुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने के लिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित किया गया है। हरिद्वार जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में अलग-अलग राज्यों में Covid-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा करना जरूरी है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार हरिद्धार में 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3l4capf

हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर हर की पौड़ी समेत दूसरे घाटों पर डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु, जानें कारण

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार धर्मनगरी हरिद्वार में 30 नवंबर को होने वाले स्नान को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालु इस साल हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 30 नवंबर को पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पर करने के लिए पहुंचते हैं। इस समय त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। सोमवती अमावस्या पर भी लगी थी रोक हरिद्वार जिला प्रशासन ने इससे पहले कोरोना काल में ही सोमवती अमावस्या के गंगा स्नान पर रोक लगा दी थी। तब आदेश को प्रभावी बनाने के लिए राज्य की सीमाओं को भी सील किया गया था। हालांकि इस बार सीमाएं खुली रहेंगी लेकिन श्रद्धालुओं को हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर जाने से रोकने के लिए गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। गंगा घाटों पर की जाएगी बैरिकेडिंग हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी भीड़ की आशंका के चलते गंगा स्नान को स्थगित किया गया है। हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। उसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। जिले की सीमाओं पर भी स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले यात्रियों को वापस लौटने के लिए अनुरोध किया जाएगा। जो भी व्यक्ति नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39euQ3e

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित

हरिद्वार, 26 नवंबर (भाषा) हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया है । इस पर्व पर हर साल देश के विभिन्न भागों से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा गंगा नदी में स्नान करते हैं । सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जनसमुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने के लिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित किया गया है । जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा करना जरूरी है । हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप हरिद्धार में 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pWqL9I

बुधवार, 25 नवंबर 2020

रिजर्व कोच में टिकट न देना रेलवे को पड़ा महंगा, उपभोक्ता फोरम ने ठोका दो लाख का जुर्माना

करन खुराना, ने रेलवे प्रबंधन पर दो लाख का जुर्माना ठोका है। जिला उपभोक्ता फोरम ने आरक्षित कोच में सीट होने के बावजूद जगह न देने पर रेलवे को दोषी करार देते हुए दो लाख का जुर्माना ठोका है। हरिद्वार उपभोक्ता फोरम ने उतर रेलवे महाप्रबंधक, , स्टेशन मास्टर को शिकायतकर्ता को क्षतिपूर्ति के तौर पर दो लाख का जुर्माना और दस हजार रुपए शिकायत खर्च के तौर पर देने के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता रामेश्वर राठौर ने बताया कि उन्होंने मार्च की शुरुआत में 31 मार्च 2019 को दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा के लिए में सेकंड क्लास एसी कोच में चार टिकट बुक करवाए थे। 31 मार्च को शिकायतकर्ता स्टेशन पर थोड़ी देरी से पहुंचे इसलिए दूसरी बोगी में चढ़ गए। थोड़ी देर बाद अपनी बोगी में आकर अपनी सीट पर पहुंचे। शिकायतकर्ता की सीट पर कोई और बैठा था। पत्नी ने टिकट कलेक्टर को ढूंढा और सीट खाली करवाने के लिए कहा, लेकिन टिकट कलेक्टर ने कुछ नहीं किया जिस वजह से पूरी रात शिकायतकर्ता के परिजन खड़े होकर हरिद्वार पहुंचे। इस घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर शिकायकर्ता ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज किया। जिसमें आयोग के अध्यक्ष कुंवर सेन और सदस्यों ने मामले को सुनकर रेलवे को दोषी मानते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना ठोका।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pZNmlV

उत्तराखंड के चमोली में सीमांत क्षेत्र में पहुंची मोबाइल कनेक्टिविटी

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को चमोली जिले की दूरस्थ नीति घाटी के जुमा गांव में लगे मोबाइल टॉवर के संचालन को हरी झंडी दी, जिसके साथ ही जिले के एक दर्जन सीमांत गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ गए । जुमा में लगे जियो टॉवर के संचालन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी देने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने चमोली के सीमांत गांवों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा से सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, उत्पाद एवं ऑनलाइन कार्यों में लोगों को सुविधा होगी। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रावत ने कहा कि सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस की दिशा में किये जा रहे कार्यों का भी सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। रावत ने बताया कि उनकी 2018 में ‘निवेशकों के सम्मेलन’ से पहले मुंबई में रिलायंस इन्डस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी से जियो की सेवा के लिए बात हुई थी और तब उन्होंने आश्वस्त किया था कि उत्तराखंड में जियो की सेवा देने के लिए लाभ के हिसाब से नहीं सोचा जाएगा और देश के दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों तक सेवा पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मुकेश अंबानी का आभार व्यक्त किया। नीति घाटी के सुकी गांव में भी जियो का मोबाइल टॉवर लगाया गया है और इन टावरों से जुमा, जेलम, काजा, गरपत, लौंग, टमक, बकरांसु, फागती, तोलमा, सुरई, सूकी मल्लागांव एवं लाटा गांव के लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3m5WmUb

उत्तराखंड : कांग्रेस नेताओं ने पटेल के निधन पर शोक जताया

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पटेल पार्टी के 'संकटमोचक थे जिनके पास हर समस्या का समाधान था।' उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी और राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’ पटेल के निधन पर शोक जताते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ‘‘हम सब उन पर भरोसा करते थे और सलाह लेने के लिए उनके पास ही जाते थे। उनका जाना एक भारी क्षति है।’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3m9DXWo

उत्तराखंड में कोविड-19 के 482 नए मरीज सामने आए, 12 और संक्रमितों की मौत

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को 482 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 12 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया । यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 482 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,642 हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में सर्वाधिक 157 संक्रमित देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी में 47 और पिथौरागढ़ में 44 नए मरीज सामने आए। विभाग ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 12 और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,185 मरीज इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को 444 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 66,147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,658 है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 652 संक्रमितों ने अबतक पलायन किया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39jtC6L

सौंग बांध परियोजना को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) केंद्र ने बहुप्रतीक्षित 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली सौंग बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति दे दी है जिसके बनने से देहरादून शहर और उसके उपनगरीय क्षेत्रों की 2050 तक की संभावित आबादी को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस महत्वपूर्ण परियोजना पर कार्य आरंभ हो सकेगा। इस परियोजना को राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बनने से देहरादून शहर व उसके उपनगरीय क्षेत्रों की 2050 तक की अनुमानित आबादी को ग्रैविटी आधारित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा, इससे ऊर्जा उत्पादन में भी मदद मिलेगी और सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता से कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। लगभग 1200 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिये नीति आयोग से वित्तीय मदद का आग्रह किया गया है। सौंग बांध की झील लगभग 76 हेक्टेअर क्षेत्रफल में फैली होगी जबकि बांध की ऊंचाई करीब 148 मीटर होगी। इस बांध से ग्रैविटी आधारित (गुरुत्वाकर्षण आधारित)पेयजल की आपूर्ति होगी जिससे प्रतिवर्ष बिजली के व्यय पर होने वाले करोड़ों रुपये की बचत भी होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2HAV1pj

देहरादून में सप्ताहांत पर लॉकडाउन के आदेश

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देहरादून जिले में इस हफ्ते से हर रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा। देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां इस संबंध में जारी अपने एक आदेश में जिले में रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने तथा व्यस्त बाजारों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं । देहरादून जिले में पहले भी सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू था लेकिन त्योहारी सीजन में इसे अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था। आदेश के मुताबिक दवाई, फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप और रसोई गैस एजेंसियों आदि जरूरी दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें जिले में रविवार को बंद रहेंगी । उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले कुछ सप्ताह से बढ़ रही है और इनमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में ही सामने आ रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nTklXa

रावत ने दुष्कर्म और हत्या की शिकार युवती के माता-पिता को हर संभव कानूनी मदद का आश्वासन दिया

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) आठ साल पहले दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतार दी गयी युवती के माता-पिता को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कानूनी मदद का आश्वासन बुधवार को दिया। मुख्यमंत्री रावत ने मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के एक गांव की रहने वाली दामिनी (काल्पनिक नाम) के माता-पिता को यह आश्वासन यहां एक मुलाकात के दौरान दिया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में रावत ने दामिनी के साथ हुए हादसे को 'दिल दहलाने वाला' बताते हुए कहा कि किसी बेटी का पिता या किसी बहन का भाई इस पीड़ा को बहुत अच्छी तरह से समझ सकता है। उन्होंने दामिनी के माता-पिता को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा,‘‘राज्य सरकार और प्रदेश की जनता पीड़िता के परिवार के साथ है और हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है।’’ रावत ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस आवाज को उठाया। दामिनी के माता-पिता ने बताया कि नौ फरवरी 2012 को दिल्ली में उनकी बेटी के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने इन तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन वर्तमान में यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी जरूरी है ताकि किसी और के साथ ऐसी दुःखद घटना न हो।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fykKex

उत्तराखंड: कोरोना को लेकर सख्ती, देहरादून में वीकेंड लॉकडाउन, दिल्ली से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट

करन खुराना, कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट हैं। बुधवार को देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर जिले के सभी एसडीएम और सिटी मैजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जिले में साप्ताहिक बन्दी का पूरी तरह पालन हो। वीकेंड लॉकडाउन का पालन न होने पर सम्बंधित दुकानदार के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जो आदेश जारी किया है उसमें यह स्पष्ट लिखा है कि साप्ताहिक बन्दी के दौरान सिर्फ फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विसेज और दवाइयों की दुकान खुलेंगी। इसके अलावा कोई और दुकान खुलने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। दिल्ली से आने वालों के लिए कोविड रिपोर्ट जरूरी दूसरी ओर सरकार ने दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों के पास पिछले 96 घंटे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए। रिपोर्ट न लेकर आने वालों का टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3m6usrd

शिवालिक हाथी रिजर्व की अधिसूचना निरस्त होगी

देहरादून, 25 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड ने ‘शिवालिक हाथी रिजर्व’ की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय किया है। यहां मंगलवार रात को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बोर्ड की 16वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने बताया कि शिवालिक हाथी रिजर्व के संबंध में 2002 में जारी अधिसूचना को रद्द किए जाने से 5,405 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में स्थित देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे का विस्तारीकरण सहित कई विकास गतिविधियों का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिवालिक हाथी रिजर्व सिर्फ एक शासनादेश है जिसकी राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं ली गयी थी। उन्होंने कहा कि इसके निरस्त होने से प्रदेश भर में करीब एक दर्जन वन प्रभागों में विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा सकेगा। बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क में पडने वाली नेलांग घाटी में भी ट्रेकिंग के लिए चार रूटों को स्वीकृति दे दी जिनमें नादुंग से जनकताल ट्रेकिंग रूट (10 किमी), दुमकू से चोरगाड़ (18 किमी), झाला से अवाना बुग्याल (10 किमी) जसपुर से ब्रहमीताल ट्रेकिंग रूट (14 किमी) शामिल है। इसके अलावा बोर्ड ने लालढ़ांग चिल्लर खाल मार्ग की स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को पुनः प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का भी निर्णय लिया। बोर्ड द्वारा लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में गोविन्द वन्य जीव विहार वन क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तरकाशी जिले के मोरी में नैटवाड़ से नुराणू तक 12 किलोमीटर लंबा मोटर मार्ग, नैटवाड से हल्द्वाड़ी तक 23 किलोमीटर मोटर मार्ग, हल्द्वाड़ी से सेवा तक 13 किलोमीटर मोटर मार्ग, पॉव से सिरगा तक आठ किलोमीटर मोटर मार्ग, चमोली जिले के केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के तहत रूद्रनाथ मंदिर पेयजल योजना, कार्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर क्षेत्र में धनगढ़ी नाले में 150 मीटर के पुल निर्माण को मंजूरी शामिल है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UZH5Ix

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

करंट लगने से हाथी की मौत

हरिद्वार, 24 नवंबर (भाषा) हरिद्वार वन विभाग से सटे बिशनपुर कुंडी गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। लगभग 40 वर्ष के हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृत हाथी का घटनास्थल पर ही देर शाम पोस्टमार्टम किया गया । हरिद्वार के प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां हाथी अक्सर जंगल से निकलकर फसल आदि खाने आते रहते हैं और यह हाथियों का पसंदीदा स्थान है। उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि बीती रात भी यहां हाथियों का झुंड आया था और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी झुंड में से एक हाथी ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39bkjFT

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 528 नये मामले सामने आये

देहरादून, 24 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के 528 नये मामले सामने आये जबकि इस महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 528 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,160 हो गयी है। नये मामलों में से सर्वाधिक 192 देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 83, उधमसिंह नगर में 69 और पिथौरागढ़ में 49 मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से अब तक प्रदेश में 1,173 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इसके अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 173 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक कुल 65,703 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,638 है। प्रदेश में कोविड-19 के 646 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3q5lkWj

उत्तराखंड को वैक्सीन की उपलब्धता के लिए हरिद्वार कुंभ को भी ध्यान में रखा जाए: रावत

देहरादून, 24 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि राज्य को कोविड-19 की वैक्सीन की उपलब्धता के लिए अगले साल होने वाले हरिद्वार कुंभ को भी ध्यान में रखा जाए । प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अगले साल जनवरी से अप्रैल तक हरिद्वार में कुम्भ का आयोजन होना है जिसमें भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल एवं हेल्थ वर्कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य को वैक्सीन की उपलब्धता के लिए हरिद्वार कुंभ को भी ध्यान में रखना जरूरी है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, महामारी की वैक्सीन जल्द ही बनने की उम्मीद जाहिर करते हुए रावत ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर टीकाकरण के लिए प्राथमिकताएं तय करने के लिए सुनियोजित तरीके से रणनीति बनायी जा रही है । उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए राज्य स्तर पर कमेटी और जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है और इनकी लगातार बैठकें भी हो रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pZgeL9

उत्तराखंड के रिजर्व वन क्षेत्रों में मछली पकड़ने की अनुमति

देहरादून, 24 नवंबर (भाषा) पर्यटन को बढ़ावा देने और आजीविका के लिए वन संसाधनों पर स्थानीय लोगों के पारंपरिक अधिकारों को बहाल करने के वास्ते उत्तराखंड वन विभाग ने प्रदेश के रिजर्व वन क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ एंगलिंग (हुक के साथ मछली पकड़ना) की अनुमति देने का निर्णय किया है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने मंगलवार को बताया कि प्रभागीय वन अधिकारियों को संरक्षित क्षेत्रों के बाहर रिजर्व वन क्षेत्र में एंगलिंग के लिए परमिट देने के वास्ते अधिकृत करने संबंधी एक पत्र पिछले सप्ताह जारी किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व वन क्षेत्रों में एंगलिंग की अनुमति देने का निर्णय लिए जाने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। सुहाग ने कहा कि इस आदेश से सथानीय जनता के वन संसाधनों से आजीविका के पारंपरिक अधिकार भी बहाल हो जाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि ‘कोर और बफर जोन’ सहित संरक्षित क्षेत्रों में एंगलिंग पर रोक जारी रहेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pVmTG7