देहरादून, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सोमवार को नयी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया जिससे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी धामी ने कहा कि उन्होंने यह पद अपनी गरिमा से कहीं कम होने के कारण छोड़ा है । पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके धामी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की नयी टीम में उन लोगों को ज्यादा तवज्जो दी गयी है जिन्होंने कभी चुनाव नहीं जीता । कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को अपनी नयी टीम की घोषणा की थी जिसमें लगभग सभी नेताओं को शामिल किया गया है । धामी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने रावत के कहने पर यह कदम उठाया है । उन्होंने कहा, ‘'हरीश रावत मेरे गुरू जरूर हैं, लेकिन मैं अपने निर्णय खुद करता हूं ।’'
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2GtYt0J
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें