![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73217105/photo-73217105.jpg)
देहरादून, 12 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने विपक्षी कांग्रेस और वामपंथी दलों पर आरोप लगाया कि वे सीएए को लेकर हंगामा कर रहे हैं और यह भूल गए हैं कि ‘‘भारत का चाहे राजवंशी इतिहास हो या लोकतांत्रिक, शरणागत को आश्रय देने की हमारी परम्परा रही हैं।’’ इस संबंध में तमाम उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इज़राइल के लोगों को किसी देश ने शरण नहीं दिया, उस वक्त भी यहूदियों को संरक्षण देने वाला भारत एकमात्र देश था। उन्होंने कहा कि पारसियों पर कई जगह हमले हुए, उनका जबरन धर्मातंरण कराया गया या फिर उन्हें खदेड़ दिया गया, लेकिन ऐसे में भी भारत ही उनके लिए एकमात्र सुरक्षित देश/समाज रहा। रावत ने कहा कि जब चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया तब भी भारत ने तमाम तिब्बती शरणार्थियों को देश में जगह दी और वे सभी आज देश में अमन-चैन के साथ रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नागरिकता देने वाला कानून है लेने वाला नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय को राष्ट्रहित से जुड़ा बताते हुए कहा कि इसके लिए उत्तराखण्ड उन्हें बधाई देता है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QJmJSu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें