उत्तराखंड के चमोली में के बीच अनोखी देखने को मिली, जहां एक दूल्हा बर्फ पर चार किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन के पास पहुंचा। यह बिजरा गांव का मामला है। गौरतलब है कि सभी पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ में बर्फबारी से पर्यटकों के लिए जहां खुशखबरी साबित होती है, वहीं स्थानीय लोगों के चेहरे पर शिकन लेकर आती है। उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी ने शादी समारोह में भी खलल डाल दी। बिजरा गांव में सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बरातियों के साथ बर्फबारी के बीच पैदल ही दुल्हन लेने जाना पड़ा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दूल्हा पैदल ही बारातियों के साथ चार किलोमीटर चलकर दूल्हा दुल्हन के घर तक पहुंचा। सभी ने इस दौरान छाता भी ले रखा था। यह बारात चमोली जिले के बिरजा गांव में गई थी। भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो गई थी। गौरतलब है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2GAoeg8
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें