![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73347427/photo-73347427.jpg)
रुद्रपुरउत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक कुत्ते को लेकर दो लोग दावा करने पहुंच गए और कुत्ता भी दोनों को पहचान रहा था। कुत्ते का असली मालिक कौन है, यह पता चलने तक पुलिस ने उसे अपने पास ही रखने का फैसला किया। कटोरालाल पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस के पास निर्मल सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका पालतू लैब्राडोर ब्रीड का कुत्ता टाइगर 26 दिसंबर से गायब हो गया है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को अमित कुमार नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने काशीपुर क्रॉसिंग के पास से एक लैब्राडोर को बचाया है। निर्मल ने पोस्ट देखा और कुमार से टाइगर को लेकर वापस आ गए। हालांकि, 16 जनवरी को अनुराग चौहान नाम के शख्स ने कुमार से कहा कि वह उनका कुत्ता है। बिष्ट ने बताया, 'चौहान जो फोटो लाए थे वह उस कुत्ते से मेल खाती थी जिसे कुमार ने बचाया था। चौहान निर्मल के पास गए और कुत्ते पर दावा किया।' कुत्ते ने चुना मालिक बिष्ट ने बताया कि कुत्ता दोनों मालिकों को जवाब दे रहा है जिससे फैसला करना मुश्किल हो गया। इसलिए मामला सुलझने तक उसे अपने पास रखने का फैसला किया गया। बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने फैसला किया कि वे कुत्ते को ऐसी जगह छोड़ देंगे जहां से वह अपने मालिक के पास जा सके। जिसके पास वह अपने आप चला जाएगा, उसे ही मालिक मान लिया जाएगा। इस दौरान उस पर नजर रखी गई। आखिर में टाइगर अपने आप निर्मल के घर पहुंच गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2R3QMEy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें