![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73741019/photo-73741019.jpg)
देहरादून, 29 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने आज प्रदेश में सैलानियों के लिए होमस्टे सुविधा को बढावा देने के लिए मेकमाई ट्रिप के साथ एक समझौता ज्ञापन :एमओयू: पर दस्तखत किया । पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने ज्ञापन पर दस्तखत के बाद यहां संवाददाताओं को बताया, 'मेकमाइट्रिप एक अग्रणी बिजनेस प्लेटफार्म है और एमओयू से उत्तराखंड में होमस्टे सुविधा को डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढावा देने में मदद मिलेगी ।' उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म की व्यापक पहुंच से राज्य में स्थित कम लोकप्रिय पर्यटक स्थलों को भी पहचान बनाने में सहायता मिलेगी । सैलानियों को आकर्षित करने के लिए राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों खासतौर से नैसर्गिक सुंदरता से भरे जगहों पर करीब 2000 होम स्टे सुविधाएं विकसित की गयी हैं । जावलकर ने कहा, 'होमस्टे से जुड़े व्यवसायियों को मेकमाइट्रिप के जरिए ज्यादा पर्यटक मिलेंगे और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन कम होगा ।' एमओयू के तहत, मेकमाइट्रिप उत्तराखंड की होमस्टे सुविधाओं को अपनी वेबसाइट पर दर्ज करेगा और होमस्टे मालिकों को हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र का प्रशिक्षण भी देगा । वेबसाइट पर विज्ञापन के जरिए राज्य भर की होमस्टे फैसिलिटी को 1.2 मिलियन सैलानी देख सकेंगे ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2GyJoeE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें