बुधवार, 1 जनवरी 2020

उत्तराखंड: चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी शुरू, दिलकश हुआ वादियों का नजारा, देखें विडियो

चमोली उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में साल की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां अगले दो दिन तक बर्फ गिरने की संभावना है। चमोली के लोहाजंग में गुरुवार सुबह से बर्फबारी हो रही है और यहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। पिथौरागढ़ के मुंसयारी में भी तेज बर्फबारी हो रही है जिससे यहां का नजारा काफी सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने पहले 3 जनवरी की शाम से उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। 2 जनवरी को दोपहर से कई जगह बारिश शुरू होने की संभावना है और 3 जनवरी को रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में भी आज से सामान्य बर्फबारी की संभावना है। यहां मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दो जनवरी से कई स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बर्फबारी होने की संभावना है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दिन के तापमान में भारी गिरावट के साथ सक्रिय होगा। शिमला, कुफरी, नरकंडा, मनाली, कल्पा और डलहौजी में बर्फबारी की संभावना अधिक है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ चार जनवरी को काफी कम हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37rvBSo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें