देहरादून, 10 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी धूप निकली, जिससे दिन के समय लोगों को ठंड से खासी राहत मिली जबकि पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई । नैनीताल और मसूरी आदि पसंदीदा पर्यटक स्थलों पर निकली धूप से वहां बर्फ पिघलने का इंतजार कर रहे सैलानियों को भी काफी राहत मिली । चार दिनों की बर्फबारी और बारिश के बाद कल प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर मौसम खुल गया था और धूप निकली थी । हालांकि, मौसम खुलने और बर्फ पिघलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी । देहरादून में कल न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि आज यह गिरकर चार डिग्री पर आ गया । पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गयी । राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, अल्मोड़ा के जागेश्वर, उत्तरकाशी के जानकीचट्टी और पौडी के सतपुली में हल्की वर्षा हुई । मौसम विभाग ने 13 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है । अगले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में सुबह तथा देर रात कोहरा और धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया गया है । धूप निकलने से बर्फ से ढंकी सड़कों को साफ करने के काम ने भी तेजी पकड़ी । चिन्यालीसौड में धरासू—जोगाट मोटर रोड, मोरी—सांकरी रोड और आराकोट—नाकोट मोटर रोड, रिखणीखाल—थलीसैंण, थलीसैंण मार्चुला और मार्चुला—सतपुली आदि मार्गों को आज साफ करके उन पर दोबारा यातायात शुरू कर दिया गया ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2tO33nq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें