![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73254918/photo-73254918.jpg)
महेश पांडेय, देहरादून उत्तराखंड विधानसभा में पिछले शीतकालीन सत्र में पारित हुए चारधाम देवस्थानम विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और इनके आसपास के मंदिरों का प्रबंधन चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के नियंत्रण में रहेगा। सीएम ने कहा कि इन सभी देवस्थानों से इनसे जुड़े पुजारी, न्यासी, तीर्थ, पुरोहितों और पंडो को वर्तमान की तरह ही आगे भी सारे अधिकार मिलते रहेंगे। सीएम ने कहा कि इस बोर्ड की स्थापना के बाद मंदिरों के प्रबंधन का कार्य और आसानी एवं तेजी से हो सकेगा। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जब हम कोई भी सुधार करते हैं तो उसकी प्रतिक्रिया होती ही है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में तीर्थ पुरोहितों के हितों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश के चार धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर देश-विदेश से श्रृद्धालु आना चाहते हैं, हमें अच्छे मेजबान के रूप में जाना जाता है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर आने का मौका मिले तथा उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए यह विधेयक लाया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RhCVJH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें