![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73518294/photo-73518294.jpg)
नैनीताल में करोड़ों रुपये की मामले में पूर्व स्पीकर व के पुत्र अमित कपूर के खिलाफ द्वारा केस दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट गए अमित कपूर को कोई राहत नहीं मिली है। हाई कोर्ट ने सरकार से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। अमित ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में एसआईटी जांच निरस्त करने की मांग भी की है। मंगलवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। हालांकि, अमित कपूर को कोई राहत अभी नहीं दी। मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को तय करते हुए कोर्ट ने केस में सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। एसआईटी ने बिहाइव कॉलेज ऑफ अडवांस स्टडीज सेलाकुई, बिहाइव कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी व बिहाइव कॉलेज ऑफ टेक्नॉलजी के खिलाफ सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। तीनों शिक्षण संस्थाओं पर दस्तावेजों में हेराफेरी कर सवा करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। घोटाले की जांच कर रहे आईजी संजय गुंज्याल व एसपी मंजूनाथ के नेतृत्व वाली एसआईटी अब तक इस घोटाले में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RhkeY4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें