देहरादून, 27 जनवरी (भाषा) चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल टीम भेज दी है जो खासतौर पर चीन और नेपाल से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करेगी। प्रदेश की महानिदेशक (स्वास्थ्य) अमिता उप्रेती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘'केंद्र से लोगों को स्क्रीन करने का परामर्श जारी होने के बाद हमने अपनी टीमें सभी जिलों में भेज दी हैं। खास तौर पर चीन और नेपाल की सीमा से सटे जिलों चंपावत, चमोली और पिथौरागढ़ में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी है। कोरोना वायरस के लक्षणों की पहचान के लिए सीमा के दूसरी तरफ से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।’' उन्होंने बताया कि दिल्ली या दूसरी जगहों से होकर चीन या नेपाल से आने वाले लोगों को स्क्रीन करने के लिए एक मेडिकल टीम जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर भी तैनात की गयी है, जिससे संदिग्ध मामलों को पृथक किया जा सके । अधिकारी ने कहा कि अस्पतालों को कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं और सभी अस्पतालों को जरूरी मेडिकल किट और मास्क उपलब्ध करा दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि अधिकारियों को संक्रमण नियंत्रण सुविधा के साथ अलग से एक एम्बुलेंस तैयार रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में इस वायरस से संक्रमण का कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है । इस बीच, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी हुई जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की तैयारियों के बारे में उन्हें अवगत कराया । एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश की नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात कर दी गयी हैं ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2vqxn8F
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें