रविवार, 5 जनवरी 2020

मसूरी में बर्फ के बीच बीच रास्ते में फंसे 500 वाहन, प्रशासन-आईटीबीपी में कराया रेस्क्यू

देहरादून उत्तराखंड के मसूरी जिले में भारी बर्फबारी के बीच रविवार को 500 से अधिक लोग पहाड़ी रास्ते पर फंस गए। शनिवार रात बर्फबारी के बाद मसूरी के रास्ते पर तमाम पर्यटक बर्फीले रास्ते पर फंस गए। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से बर्फ हटाकर और मार्ग साफ कराकर लोगों को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मसूरी में बर्फबारी के बीच इस वक्त बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के वाहनों के कारण शनिवार रात से ही मसूरी को देहरादून से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों और बर्फ के बीच रास्तों पर फिसलन के कारण भी लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। इस स्थिति में बर्फीले रास्ते पर 500 से अधिक गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। इस जाम की सूचना मिलने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून समेत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जेसीबी मशीन के जरिए रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कराया गया। शनिवार रात शुरू हुए राहत कार्य के पूरा होने के बाद रविवार सुबह किसी तरह लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। खास बात यह कि इस दौरान लोगों को प्रशासन की ओर से फूड पैकेट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36rWN3o

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें