रविवार, 5 जनवरी 2020

सीएए पर स्थिति साफ करने के लिये भाजपा ने चलाया 'डोर टू डोर' अभियान

देहरादून, पांच जनवरी (भाषा) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संबंध में भ्रम की स्थिति को साफ करने के लिए उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने रविवार को जनता से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए 'डोर टू डोर कैंपेन' चलाया। प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अजय भट्ट अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां राजधानी देहरादून के कई इलाकों में घर—घर गये और जनता को सीएए के बारे में वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। भट्ट ने बताया कि वह तथा अन्य पार्टी नेता जनता से मिले और उनके मन में सीएए को लेकर भ्रम की स्थिति को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में रहने वाले किसी भी मुसलमान भाई—बहन की नागरिकता इस कानून से नहीं छिनेगी और यह केवल बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताडित होकर भारत में आये धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिये है। भट्ट ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस इस मुददे पर भ्रम की स्थिति पैदा कर माहौल खराब कर रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2umVKUf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें