![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73615954/photo-73615954.jpg)
देहरादून, 25 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को कन्या भ्रूण हत्या को ‘‘सबसे बड़ा पाप’’ बताते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। मौर्य ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनता को दिये अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारे समय में बेटियों ने साबित किया है कि यदि उन्हें शिक्षा और रोजगार के समान मौके मिले तो वे किसी से भी कम नहीं हैं। मौर्य ने कहा कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए और घर तथा कार्यस्थल पर समान व्यवहार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कन्या भ्रूण हत्या सबसे बड़ा पाप है। बेटियों की उनकी मां के गर्भ से ही सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने उत्तराखंड के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्हें शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की। मौर्य ने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के पोषण में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की भी चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार की ‘होम स्टे’ योजना जो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है, उसे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और उनकी आर्थिक समृद्धि से जोड़ा जा सकता है। मौर्य ने कहा कि 2020 उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि इस वर्ष राज्य के गठन के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2GmXaAP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें