शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

मुख्यमंत्री के ट्वीट में छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्वांजलि देने वाले ट्वीट में कथित तौर छेड़छाड़ करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कल सुबह आठ बजकर 41 मिनट पर अपने व्यक्तिगत ट्विटर एकाउंट से नेताजी के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में किसी अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर सरकार के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पोस्ट को संपादित कर वायरल करके मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने तथा जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। रावत ने इस संबंध में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी को जांच कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Gmaci6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें