![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73102995/photo-73102995.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के मुनस्यारी और में साल 2020 की पहली हुई है। इस बर्फबारी ने सैलानियों के चेहरे खिला दिए हैं। गौरतलब है कि देश के विभिन्न इलाकों से वीकेंड पर सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मसूरी में शनिवार को अचानक हिमपात शुरू हो गया। यहां के लाल टिब्बा में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से ही बर्फबारी शुरू हो गई। इसके अलावा देहरादून और मसूरी तथा इसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह बारिश भी देखने को मिली। बारिश से ठंड बढ़ते ही मसूरी के कंपनी गार्डेन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई। इस दौरान पर्यटक भी खूब मजे करते दिखे। बर्फबारी की खबर मिलते ही आसपास से शहरों की गाड़ियों का काफिला मसूरी की ओर चल पड़ा। मसूरी शहर में ओलावृष्टि के साथ तापमान में भारी गिरावट आई है। धनौल्टी और चम्बा में भी बरफ पड़ रही है। 6 जनवरी से बदलेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 6 जनवरी से मौसम बदलेगा। शनिवार और उसके बाद रविवार यानी वीकेंड होने की वजह से भारी संख्या में लोगों के मसूरी पहुंचने की उम्मीद है। मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बर्फबारी से कंपनी गार्डेन, लाल टिब्बा और धनौल्टी ने बर्फ का आवरण ओढ़ लिया। इस दौरान सैलानी बर्फबारी देख फूले नहीं समाए और नाच उठे। वहीं बर्फबारी की खबर सुनते ही गाड़ियों का काफिला मसूरी की ओर चल पड़ा। कुमाऊं मंडल के नैनीताल में भी शनिवार को दोपहर के बाद बर्फ पड़नी शुरू हुई जिसकी सूचना मिलने पर पर्यटकों ने इस शहर की ओर रुख करना शुरू कर दिया। मुनस्यारी में बर्फ पड़ने से यहां चारों तरफ सफेदी छाई हुई है और तापमान गिर गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SSX0bH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें